13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ओनर एसोसिएशन की बैठक में हुआ भाड़ा बढ़ाने का फैसला, आज से 15% ज्यादा देना होगा बस भाड़ा

रांची: बस मालिकों ने भाड़े में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. यह 17 जनवरी से लागू होगा. यह निर्णय सोमवार को हुई बस ऑनर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया. भाड़े में बढ़ोतरी का कारण डीजल, पार्ट्स के मूल्य, इंश्योरेंस का प्रीमियम और शुल्क में बढ़ोतरी को बताया जा रहा है. बैठक […]

रांची: बस मालिकों ने भाड़े में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. यह 17 जनवरी से लागू होगा. यह निर्णय सोमवार को हुई बस ऑनर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया. भाड़े में बढ़ोतरी का कारण डीजल, पार्ट्स के मूल्य, इंश्योरेंस का प्रीमियम और शुल्क में बढ़ोतरी को बताया जा रहा है.

बैठक के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि बैठक में सभी जिलों के बस ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी ने मिल कर भाड़ा में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. समाचार लिखे जाने तक बस मालिकों द्वारा कुछ रुटों पर तो भाड़े की नयी दरें तय कर ली गयी थीं. लेकिन कुछ रुटों पर अभी भाड़े की नयी दरें नहीं तय की जा सकी है. बस मालिकों ने अभी अनुमानित नयी दरे ही बतायी हैं.
जिन रुटों पर अभी नयी दर तय नहीं
शहर मौजूदा किराया
हजारीबाग 80
रामगढ़ 40
बरही 120
कोडरमा 130
भुवनेश्वर 450
धनबाद 130
बोकारो 120
कोलकाता 250
गया 170
बनारस 250
सासाराम 200
रांची से कहां का कितना भाड़ा
शहर पहले अब
पटना 260 290
सिवान 350 390
दुमका 220 250
गोड्डा 250 290
पाकुड़ 270 300
सिमडेगा(नन स्टॉप) 140 160
सिमडेगा(लोकल) 120 140
कोलेबिरा 105 120
बसिया 90 100
जमशेदपुर(एसी) 180 200
जमशेदपुर(नन एसी) 120 140
चतरा 140 160
डाल्टनगंज 150 170
लातेहार 105 120
गुमला 85 100
सिसई 60 70
चैनपुर 140 160
चाईबासा 160 180
चक्रधरपुर 120 140
किरिबुरु 260 280
तोरपा 60 70
खूंटी 45 50

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें