रांची: राजधानी का तापमान लगातार सामान्य से ऊपर चल रहा है. शुक्रवार को भी राजधानी का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से तीन डिग्री सेसि ऊपर है. संभावना जतायी जा रही है कि मई माह के अंतिम सप्ताह में राजधानी का अधिकतम तापमान 36-37 डिग्री सेसि के आसपास रहेगा.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है. पिछले 15 दिनों से राजधानी का तापमान 40 डिग्री सेसि से ऊपर चल रहा है. इस बीच में एक-दो दिन राजधानी का तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे रहा है.
वाष्प कम बनने के कारण आर्द्रता
वायुमंडल में वाष्प नहीं बनने के कारण आर्द्रता बढ़ जाती है. बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद के अनुसार गरमी के दिनों में वाष्प कम बनता है. इसका असर वायुमंडल पर दिखता है. वाष्प नहीं बनने के कारण शरीर से पसीना निकलता है. वाप्ष नहीं बनने के कारण शरीर जल्द ठंडा नहीं हो पाता है. शरीर के लगातार गरम रहने के कारण पसीना लगातार गिरता रहता है. डॉ बदूद के अनुसार वायुमंडल में तापमान में हर किलोमीटर पर करीब साढ़े छह सेंटीग्रेड का परिवर्तन होता है. कभी-कभी इसमें कुछ बदलाव हो जाता है. इस कारण वायुमंडल में वाप्ष नहीं बन पाता है.