रोड शो के दौरान कई निवेशक आये थे. इसमें प्रमुख रूप से आइसक्रीम निर्माता कंपनी वाडीलाल ने झारखंड में आइसक्रीम की फैक्टरी में निवेश का प्रस्ताव दिया है. जल्द ही एमओयू करने की बात कही है. इनके अलावा बीएसए कॉरपोरेशन लिमिटेड ने स्कील डेवलपमेंट व आधारभूत संरचना में निवेश का प्रस्ताव दिया है. सॉफ्टवेयर कंपनी जेटीइ कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सॉफ्टवेयर व स्मार्ट सिटी में निवेश का प्रस्ताव दिया है. प्रूडेंस टैक्स एंड कंसटेंसी बीवी, चाइना ट्रेड फोरम लिमिटेड, ग्राउंडप्रोब व गुजरात के एसोसिएशन अॉफ अपारेल मैन्यूफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर ने भी निवेश का प्रस्ताव दिया है.
Advertisement
वाइब्रेंट गुजरात: कई कंपनियों ने झारखंड में निवेश का दिया प्रस्ताव
रांची : 10 से 13 जनवरी तक गुजरात में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात के दौरान झारखंड में वाडीलाल समेत कई बड़ी कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव दिया है. मंत्री सरयू राय के नेतृत्व में मोमेंटम झारखंड की टीम ने 12 जनवरी को वहां रोड शो भी किया था. रोड शो के दौरान कई निवेशक आये थे. […]
रांची : 10 से 13 जनवरी तक गुजरात में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात के दौरान झारखंड में वाडीलाल समेत कई बड़ी कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव दिया है. मंत्री सरयू राय के नेतृत्व में मोमेंटम झारखंड की टीम ने 12 जनवरी को वहां रोड शो भी किया था.
खादी बोर्ड के स्टॉल में खूब बिकी साड़ी : झारखंड राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि वाइब्रेंट गुजरात के दौरान खादी बोर्ड के स्टॉल पर लोगों ने खूब खरीदारी की. हाल ही में खादी बोर्ड द्वारा सिल्क की साड़ी बिक्री के लिए जारी की गयी थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. खादी बोर्ड द्वारा दुमका की पीतल ज्वेलरी को भी बिक्री के लिए रखा गया था. इसे भी लोगों ने खूब पसंद किया. श्री सेठ ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात का आयोजन बहुत ही बेहतर था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement