11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार किन लोगाें को बसा रही है, खुलासा करे : समिति

रांची : एचइसी हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक शनिवार को कुटे में हुई. बैठक में सरकार द्वारा विस्थापितों को बिना विश्वास में लिये बाहरी लोगों के पुनर्वास करने का विरोध किया गया. समिति के राहुल उरांव ने कहा कि समिति शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध करेगी. किसी भी विस्थापित परिवार ने सरकार को पुनर्वास के […]

रांची : एचइसी हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक शनिवार को कुटे में हुई. बैठक में सरकार द्वारा विस्थापितों को बिना विश्वास में लिये बाहरी लोगों के पुनर्वास करने का विरोध किया गया. समिति के राहुल उरांव ने कहा कि समिति शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध करेगी. किसी भी विस्थापित परिवार ने सरकार को पुनर्वास के लिए आवदेन नहीं दिया है.
अदालत में 1200 परिवार के लोगों ने मुकदमा दाखिल कर रखा है. वहीं 392 लोगों के पुनर्वास का काम किया जा रहा है. किन लोगों को बसाया जायेगा, यह ग्रेटर रांची डेवलपमेंट ऑथोरिटी के सचिव सुखदेव नहीं बता रहे हैं. जबकि बार-बार समिति ने लिखित में अनुरोध कर जवाब मांगा है.

श्री उरांव ने कहा कि स्थानीय विधायक बाहरी लोगों के साथ मिल कर आदिवासी- मूलवासी की जमीन हड़पने का काम कर रहे हैं. जबकि 20 सितंबर को समिति ने एक नयी रिट याचिका 5539/2016 दायर कर रखी है, जिसकी सुनवाई अगले सप्ताह होगी. उन्होंने कहा कि सरकार किसका पुनर्वास कर रही है, इसका खुलासा अविलंब करे अन्यथा आंदोलन किया जायेगा. बैठक में वासवी किड़ो, बैजनाथ मुंडा, बालमिकी मुंडा, छोटू उरांव, पवन मुंडा, गोबरा महली, संजय मुंडा, सुनील कुमार महली, प्रवीण उरांव, कृष्णा मुंडा, प्रभाकर नाग, जतरू पाहन, अजय सिंह, सुशांतो मुखर्जी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें