कुछ असंतुष्ट और बाहरी लोगों ने संस्था में विद्वेष फैला कर संस्था की संपत्ति हड़पना चाहते है़ं पीएच चर्च सेंट्रल इंडिया कांफ्रेंस का वार्षिक अधिवेशन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी को नयाटोली में होगा़.
Advertisement
चर्च की संपत्ति हड़पने के लिए विद्वेष फैला रहे हैं कुछ लोग
राांची : पेंटीकोस्टल होलीनेस (पीएच) चर्च उत्तर भारत की गवर्निंग बॉडी की बैठक रेव्ह माइकल जॉन की अध्यक्षता में पीएच चर्च नया टोली में हुई़ मौके पर बिशप सिलास बेसरा, बिशप अनिल रेव्हन, रेव्ह अशोक मिश्रा, रेव्ह सनातन सोरेन व रेव्ह जेसन मर्की मौजूद थे़ उन्होंने कहा कि पीएच चर्च की गवर्निंग बॉडी यह स्पष्ट […]
राांची : पेंटीकोस्टल होलीनेस (पीएच) चर्च उत्तर भारत की गवर्निंग बॉडी की बैठक रेव्ह माइकल जॉन की अध्यक्षता में पीएच चर्च नया टोली में हुई़ मौके पर बिशप सिलास बेसरा, बिशप अनिल रेव्हन, रेव्ह अशोक मिश्रा, रेव्ह सनातन सोरेन व रेव्ह जेसन मर्की मौजूद थे़ उन्होंने कहा कि पीएच चर्च की गवर्निंग बॉडी यह स्पष्ट करना चाहती है कि पीएच चर्च नामकुम में हुई सभा असंवैधानिक व गैरकानूनी है़.
विदित हो कि पीएच चर्च नामकुम में आयोजित पेंटीकोस्टल होलीनेस चर्च के वार्षिक अधिवेशन में गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष माइकल जॉन व सदस्य अशोक मिश्रा को कार्यकारिणी समिति से हटाया गया था और उनके स्थान जैतून कुमार को अध्यक्ष व फूलचंद खलखो को सदस्य चुना गया़ इस गवर्निंग बॉडी द्वारा पीएच चर्च नॉर्थ इंडिया, पीएच चर्च सेंट्रल इंडिया व पीएच ईस्टर्न इंडिया कांफ्रेंस का नियंत्रण होता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement