11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन से अधिक जगहों पर बनेगा टोल टैक्स सेंटर

रांची: झारखंड में राष्ट्रीय उच्च पथ और राज्य सरकार के पथ से गुजरने पर आनेवाले दिनों में वाहन मालिकों को एक दर्जन से अधिक जगहों पर पथ कर का भुगतान करना होगा. राज्य में बन रही सिक्स लेन, फोर लेन और टू लेन की नयी सड़कों पर टॉल टैक्स केंद्र बनेंगे. सिर्फ राष्ट्रीय उच्च पथ-33 […]

रांची: झारखंड में राष्ट्रीय उच्च पथ और राज्य सरकार के पथ से गुजरने पर आनेवाले दिनों में वाहन मालिकों को एक दर्जन से अधिक जगहों पर पथ कर का भुगतान करना होगा. राज्य में बन रही सिक्स लेन, फोर लेन और टू लेन की नयी सड़कों पर टॉल टैक्स केंद्र बनेंगे.

सिर्फ राष्ट्रीय उच्च पथ-33 में ही छह जगहों पर बिल्ट ऑपरेट और ट्रांसफर (बीओटी) आधार पर टोल टैक्स केंद्र बनाये जायेंगे. इसके अतिरिक्त एनएच-छह में दो स्थानों पर, रांची के रिंग रोड में दो स्थानों पर टोल टैक्स प्लाजा बनाने की बात कही गयी है. रांची-पतरातू पथ, आदित्यपुर-कांड्रा रोड, पतरातू-रामगढ़ रोड, चाईबासा-कांड्रा-चका पथ से गुजरनेवालों को भी पथ कर का भुगतान करना होगा. राज्य भर में राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकार की तरफ से फेज तीन और फेज-चार का सड़क बनाया जा रहा है.

झारखंड एक्सीलरेटेड रोड डेवलपमेंट कंपनी और आइएलएफएस की ज्वाइंट वेंचर कंपनी पांच सड़कों का निर्माण कर रही है. इसके अतिरिक्त एशियाई विकास बैंक से गोविंदपुर-साहेबगंज पथ बनाया जा रहा है. अब तक सिर्फ चौपारण में (एनएच-2) में टोल टैक्स उगाही केंद्र कार्यरत है. रामग्ट़-रांची पथ पर भी टोल टैक्स केंद्र बनाया गया है, जो चालू नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें