रांची: राज्य में थायराइड के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर महीने राजधानी में 20 हजार से ज्यादा लोगों के थायराइड की जांच विभिन्न जांच घरों में होती है. थायराइड के मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण शहर में पांच बड़े जांच घर खुल गये हैं.
कहां कितनी जांच
रिम्स : 900
एसआरएल : 1000
थायरोकेयर : 12000
जे शरण : 3000
लाल पैथोलॉजी : 1500
रेनबैक्सी : 1000
लक्षण
हाइपो थायराइडिज्म
वजन बढ़ना
पैर फू लना
सुस्त रहना
त्वचा मोटी होना
बाल झड़ना
आवाज का भारी हो जाना
कब्ज रहना
ह्रदय गति का कम हो जाना
ब्लड प्रेशर होना
ठंड बहुत ज्यादा लगती है.
हाइपर थायराइड
आंखें बड़ी हो जाती हैं.
हाथों में कंपन होता है.
धड़कन तेज हो जाती है.
वजन घटने लगता है.
डायरिया.
गरमी बहुत लगती है.
दुष्प्रभाव
शरीर के अंदर की श्वेत रक्त कोशिकाएं धीरे-धीरे अपने ही शरीर की थायराइड ग्रंथी नष्ट करने लगती है.