17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूल अभिभावकों का दोहन बंद करें : शिक्षा मंत्री

रांची: राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि पर अंकुश लगाने की दिशा में उपाय किये जा रहे हैं. प्राइवेट स्कूल छात्रहित में सोचें, ताकि सभी बच्चों को शिक्षा मिल सके. वे अभिभावकों का दोहन बंद करें. शिक्षा मंत्री बुधवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज […]

रांची: राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि पर अंकुश लगाने की दिशा में उपाय किये जा रहे हैं. प्राइवेट स्कूल छात्रहित में सोचें, ताकि सभी बच्चों को शिक्षा मिल सके. वे अभिभावकों का दोहन बंद करें.

शिक्षा मंत्री बुधवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज में पत्रकारों से बात कर रही थीं. उन्होंने कहा कि राज्य में झारखंड शिक्षा न्यायाधीकरण (जेट) को पुन: अस्तित्व में लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.

जल्द ही यह कार्य करना शुरू कर देगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी. शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयर हो चुका है. जल्द ही नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जायेगा. सभी विश्वविद्यालयों में आवश्यकता के अनुसार विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें