19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को मुख्यधारा में लायेगी भाजपा

रांची : भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यधारा में लायेगी. इन्हें प्रशिक्षण देकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य सौंपा जायेगा. यह निर्णय सोमवार को प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष पर चलाये जाने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना कार्यक्रम को […]

रांची : भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यधारा में लायेगी. इन्हें प्रशिक्षण देकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य सौंपा जायेगा. यह निर्णय सोमवार को प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष पर चलाये जाने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

यह कार्यक्रम विधानसभा सत्र के बाद फरवरी में शुरू होगा. इसके तहत मुख्यमंत्री सीधे तौर पर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. इसके अलावा बैठक में 10-11 को आदित्यपुर में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के एजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया. कोर कमेटी के सदस्यों ने राजनीतिक प्रस्ताव पर भी चर्चा की. 10 जनवरी को सुबह में साढ़े दस बजे से प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. शाम में जिलाध्यक्षों की बैठक होगी. 11 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी.

इसमें राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जायेगा. साथ ही भावी योजनाओं के कार्यक्रम पर चर्चा की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने की. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, सांसद सुनील सिंह व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय मौजूद थे.

अर्जुन व कड़िया की आपत्ति पर किया जायेगा विचार : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये जा रहे संशोधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व सांसद कड़िया मुंडा की ओर से जतायी गयी आपत्ति पर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि इस पर जल्द ही वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलायी जायेगी. इसमें इनकी ओर से उठाये गये मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. उन्होंने कहा कि खरसावां घटना को केंद्रीय नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है. इसकी जांच की जायेगी. एक सवाल के जवाब में श्री गिलुवा ने कहा कि जामताड़ा जिलाध्यक्ष ने स्वीकार किया कि मंच पर अफरा-तफरी हुई थी. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें