11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल में 50 अफसरों का तबादला

रांची. सीसीएल में जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया गया है. एनके में पदस्थापित महाप्रबंधक वीके अग्रवाल को मुख्यालय बुलाया गया है. इनके अतिरिक्त चीफ मैनेजर (सीएम), सीनियर मैनेजर (एसएम) व डिप्टी मैनेजर (डीएम) रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इसकी अधिसूचना कोल इंडिया ने […]

रांची. सीसीएल में जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया गया है. एनके में पदस्थापित महाप्रबंधक वीके अग्रवाल को मुख्यालय बुलाया गया है. इनके अतिरिक्त चीफ मैनेजर (सीएम), सीनियर मैनेजर (एसएम) व डिप्टी मैनेजर (डीएम) रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इसकी अधिसूचना कोल इंडिया ने जारी कर दी है. इनको 15 दिन के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
नाम कहां थे कहां गये
वीके अग्रवाल, जीएम एनके मुख्यालय
रामानुज कुमार, सीएम सारुबेड़ा कुजू
आरडी सिंह, सीएम कारो झारखंड
आरके गुप्ता, सीएम झारखंड हजारीबाग
सुभाष अग्रवाल, सीएम कथारा एनके
राजीव कु सिन्हा, सीएम सयाल कथारा
जीके राठौर, सीएम हजारीबाग मुख्यालय
एमपी सिंह, सीएम एसइसीएल अशोका
अनिल गायसीन, सीएम केदला केदला यूजी
बासव चौधरी, सीएम इसीएल कथारा
प्रभाष पात्रा, सीएम इसीएल मगध आम्रपाली
रामविलास प्रजापति , सीएम इसीएल बीएंडके
अमरनाथ राय , सीएम इसीएल मुख्यालय
तपन कुमार रॉय , सीएम इसीएल मगध आम्रपाली
दिलीप कुमार शर्मा, सीएम इसीएल मगध
विनोद कुमार , सीएम इसीएल कथारा
बीरेंद्र कु प्रसाद , सीएम एमसीएल हजारीबाग
जीबी तिवारी,सीएम एसइसीएल बरकासयाल
रमेश प्र सिंह,सीएम एसइसीएल कुजू
कृष्ण मुरारी, सीएम इसीएल अरगड्डा
केएम शर्मा, सीएम बरकासयाल एनके
हर्षद दतार, सीएम इसीएल कारो
यूके विद्यार्थी, सीएम कोल इंडिया पिपरवार
राम बालक, एसएम तापिन केदला
अशोक कुमार, एसएम पिपरवार अशोका
नाम कहां थे कहां गये
शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएम गिरिडीह करमा
मिथिलेश कुमार, एसएम पुरनाडीह उरीमारी
अनिल पासवान, एसएम चुरी गिरिडीह
केएस गेलवाल, एसएम मुख्यालय ऑपरेशन मुख्यालय
जितेंद्र कु सिंह, एसएम मुख्यालय मुख्यालय
सतेंद्र कु तिवारी, एसएम ढोरी बरकासयाल
एसएस प्रसाद, एसएम रजरप्पा उरीमारी
साहिर अख्तर खान, एसएम पिपरवार पुरनाडीह
मनोज कु सिंह, एसएम सारुबेड़ा स्वांग
एस सत्यनारायण, एसएम पिंडरा सारुबेड़ा
आनंद प्रकाश, एसएम उरीमारी बरकासयाल
उमेश सिंह, एसएम गिद्दी तोपा
अरविंद कु शर्मा, एसएम करमा कथारा
एसके दत्ता, एसएम तोपा कुजू
राकेश रंजन, एसएम कुजू पिंडरा
प्रशांत सजन, एसएम बोकारो मुख्यालय
राजेश खन्ना, एसएम अरगड्डा मुख्यालय
सी उदय कुमार, मैनेजर कथारा बीएंडके
नवीन कुमार, डीएम पिपरवार अरगड्डा
ओम प्रकाश गुप्ता, मैनेजर एनके मुख्यालय
अनिल कुमार, एसएम नयी सराय एनके
एबी सिंह, डीएम गिद्दी कुजू
अरुण कुमार, एएम कथारा स्वांग
प्रियरंजन, एमए डकरा नई सराय
आशीष पोद्दार, डीएम कथारा मुख्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें