17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूर-दराज क्षेत्रों में वाइ-फाइ सुविधा देगा बीएसएनएल

राजेश कुमार रांची : दूर-दराज क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच बनाने के मकसद से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) वाइ-फाइ की सुविधा शुरू करने की तैयारी में है. यह सेवा हाल में झारखंड के विभिन्न जिलों के दूर-दराज के इलाकों में लगाये गये 782 मोबाइल टावरों के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी. ये टावर नक्सल […]

राजेश कुमार
रांची : दूर-दराज क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच बनाने के मकसद से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) वाइ-फाइ की सुविधा शुरू करने की तैयारी में है. यह सेवा हाल में झारखंड के विभिन्न जिलों के दूर-दराज के इलाकों में लगाये गये 782 मोबाइल टावरों के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी.
ये टावर नक्सल प्रभावित उन इलाकों में लगाये गये हैं, जहां नेटवर्क की भारी समस्या थी. बीएसएनएल के ग्राहकों को यह सेवा वाउचर के माध्यम से मिलेगी. वाउचर रीचार्ज के बाद लोग इंटरनेट का प्रयोग कर सकेंगे. सेवा को और भी बेहतर बनाने के लिए जल्द ही 34 नये टावर लगाये जायेंगे. इन 782 टावरों के अलावा बीएसएनएनल के झारखंड में टू जी के 1320 टावर, थ्री जी के 851 टावर काम कर रहे हैं.केंद्र को भेजा गया है नये टावरों का प्रपोजल : झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 900 और नये टावर लगाये जायेंगे. इसके लिए झारखंड सरकार ने केंद्र को प्रपोजल भेजा है. मंजूरी मिलते ही इन क्षेत्रों में टावर लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें