Advertisement
टॉरियन वर्ल्ड को मिली राहत
रांची : टॉरियन वर्ल्ड स्कूल परिसर को खाली करने के अंचल अधिकारी के आदेश पर न्यायालय ने यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया है. स्कूल के स्टूडेंट अफेयर मामलों के संयोजक लेस्लि एन क्वान ने बताया कि नामकुम के अंचल अधिकारी ने 5.8.2016 और 26.11.2016 को आदेश जारी कर स्कूल परिसर के लिए ली गयी […]
रांची : टॉरियन वर्ल्ड स्कूल परिसर को खाली करने के अंचल अधिकारी के आदेश पर न्यायालय ने यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया है. स्कूल के स्टूडेंट अफेयर मामलों के संयोजक लेस्लि एन क्वान ने बताया कि नामकुम के अंचल अधिकारी ने 5.8.2016 और 26.11.2016 को आदेश जारी कर स्कूल परिसर के लिए ली गयी जमीन की वापसी का आदेश दिया था. अंचल अधिकारी ने 15 दिनों के अंदर जमीन वापस करने का निर्देश दिया था.
इसे सक्षम अदालत में स्कूल प्रबंधन की ओर से चुनौती देते हुए टाइटल सूट दायर किया गया था. अदालत की ओर से इस संबंध में आदेश पारित कर कहा गया है कि अंचल अधिकारी और राज्य सरकार के अधिकारी मुकदमे की अंतिम सुनवाई तक किसी तरह की दखलअंदाजी न करें. इस संबंध में राज्य सरकार, नामकुम अंचल के अंचलाधिकारी और अन्य को नोटिस भी जारी किया गया है. अदालत के फैसले से स्कूल प्रबंधन को राहत मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement