Advertisement
10 संदिग्ध युवकों पर केंद्रित हुई जांच
एक आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही पुलिस रांची : बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में पुलिस की जांच 10 संदिग्ध युवकों पर अब केंद्रित हो गयी है. 10 संदिग्ध में पुलिस एक आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाने का […]
एक आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही पुलिस
रांची : बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में पुलिस की जांच 10 संदिग्ध युवकों पर अब केंद्रित हो गयी है. 10 संदिग्ध में पुलिस एक आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है.
इसकी पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी संदिग्ध से पुलिस पूछताछ कर चुकी है, लेकिन पूछताछ में किसी ने अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार नहीं की है. तकनीकी जांच और लोगों से पूछताछ के आधार पर 10 लोगों को संदेह के दायरे में रखा गया है. इन्हीं मेें से एक युवक असली आरोपी हो सकता है. इसलिए असली आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरंभिक जांच के दौरान मोहल्ले की एक महिला ने बताया था कि उसने घटना के बाद छात्रा के घर से एक युवक को सुबह करीब 5: 30 बजे भागते हुए देखा था.
अंधेरा होने की वजह से महिला युवक का चेहरा नहीं देख पायी थी. घटना के बाद छात्रा के शरीर से भी एक पुरुष का डीएनए मिला था, लेकिन पुलिस को आरोपी युवक के बारे में ठोस जानकारी नहीं मिली. इसलिए पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान करने के लिए छात्रा को पहचानने वाले करीब 50 संदिग्ध की सूची तैयार की थी. 40 लोगों की संलिप्तता पर जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उन्हें जांच के दायरे से बाहर कर दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की सीबीआइ जांच की अनुशंसा होने के बाद जब तक केस सीबीआइ को ट्रांसफर नहीं हो जाता, तब तक केस के अनुसंधान की जिम्मेवारी पुलिस के पास ही है. इसलिए पुलिस यह प्रयास कर रही है कि केस सीबीआइ को ट्रांसफर होने से पहले मामले को सुलझा लें. इसलिए मामले में परिचित, दोस्त और विभिन्न लोगों की संलिप्तता के बिंदु पर जांच को केंद्रित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement