13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज एक घंटा दुकानें बंद कर रैली निकालेंगे व्यवसायी

रांची : झारखंड व्यापार विकास मंच के बैनर तले मेन रोड के व्यवसायी मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक अपनी दुकानें बंद रखेंगे. इस दौरान मेन रोड में सुगम यातायात के लिए ध्यान आकर्षित करने काे लेकर व्यवसायी रैली भी निकालेंगे. रैली अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक उसके बाद वापस […]

रांची : झारखंड व्यापार विकास मंच के बैनर तले मेन रोड के व्यवसायी मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक अपनी दुकानें बंद रखेंगे. इस दौरान मेन रोड में सुगम यातायात के लिए ध्यान आकर्षित करने काे लेकर व्यवसायी रैली भी निकालेंगे. रैली अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक उसके बाद वापस अलबर्ट एक्का चौक लाैट कर समाप्त होगी. यह कार्यक्रम अगले दो सप्ताह तक चलेगा.
झारखंड व्यापार विकास मंच के कोषाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने बताया कि मेन रोड की यातायात व्यवस्था की सुगमता के लिए सोमवार को सदस्यों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेन रोड के व्यवसायी मंगलवार को समस्या के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी दुकानों को साढ़े दस बजे के बाद खोलेंगे. अध्यक्ष प्रदीप जैन मेन रोड के यातायात को विगत दिनों में बेहतर बनाने के लिए सरकार तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने रांची के सभी व्यवसायियों से सुबह नौ बजे अलबर्ट एक्का चौक पर पहुंच कर रैली में सहभागिता देने की अपील की. बैठक में मंच के अध्यक्ष प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, मुख्य सचिव राहुल साबू व कोषाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा के अलावा सुरेश मल्होत्रा, अमरजीत गिरधर, काशी प्रसाद कनोई, पूजा ढाढा, गौतम शाही, कमल जैन, राकेश मुरारका, जुवीन ठक्कर, अनिल अग्रवाल, मो गयासुद्दीन, सुरेश चंद्र अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें