उन्होंने कहा कि झारखंड में चार मौतें हुईं. पूरे देश में 130 से अधिक लोगों की मौत हुई़ केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि नोटबंदी से कितना कालाधन बाहर आया़ कांग्रेस नेता ने कहा है कि झारखंड में कारोबार में भारी गिरावट आयी है़ 50 प्रतिशत से लेकर 70-80 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है़ पूरे देश में इसी तरह की गिरावट की खबरे हैं.
रोजगार में भारी गिरावट हुई है, जो आगे भी जारी रहेगी़ बड़े कर्ज लेनेवाले माल्या जैसे लोग हों या फिर कालाधन की बड़ी रकम जमा करनेवाले लोग, उन पर सरकार का रुख नरम है. श्री सिंह ने कहा कि बैंक से निकासी की लिमिट 24 हजार से अधिक नहीं बढ़ाना सरकार की विफलता है़ इससे आम जनता को परेशानी हो रही है. मौके पर जगदीश साहू, योगेंद्र सिंह बेनी, दिनेश लाल सिन्हा, नंद किशोर साहू और दिलीप साहू उपस्थित थे.