गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया इलाके के भोड़ाय गांव में गुरुवार देर रात कोयले की खदान धंस गई जिसमें 40 से 50 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक अंदर फंसे 7 लोगों के शव को निकाला जा चुका है.
हादसे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर दो ट्वीट किए. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हादसे के संबंध में सुनकर दुख हुआ. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. मृतकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. मैं मृतकों के साहसी परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं. अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं आशा करता हूं कि राहत-बचाव दल जल्द ही मलबे में फंसे लोगों को निकालने में कामयाब होंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे के मुख्यमंत्री से बात की और हालात का जायजा लिया. मुख्यमंत्री दास ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए 2 लाख रुपये जबकि घायलों के लिए 25 हजार रुपये मुआवजे का एलान किया है.
अभी-अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव और डीजीपी हेलिकॉप्टर से ललमटिया रवाना हो गए हैं.
Very sad to learn that several lives were lost due to the collapse of a mine in Jharkhand. My prayers are with the bereaved families
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 30, 2016
I hope rescue and relief operations reach the workers still trapped inside at the earliest
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 30, 2016