Advertisement
टेट का रिजल्ट जारी होने में देरी संभव
रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट अब जनवरी में जारी होने की संभावना कम है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा टेट की उत्तर कुंजी जारी की गयी थी, जिस पर अभ्यर्थियों से आपत्ति दर्ज करने को कहा गया था. अभ्यर्थियों ने लगभग 2500 आपत्ति दर्ज करायी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अभ्यर्थियों के आपत्ति निराकरण की […]
रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट अब जनवरी में जारी होने की संभावना कम है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा टेट की उत्तर कुंजी जारी की गयी थी, जिस पर अभ्यर्थियों से आपत्ति दर्ज करने को कहा गया था. अभ्यर्थियों ने लगभग 2500 आपत्ति दर्ज करायी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अभ्यर्थियों के आपत्ति निराकरण की प्रक्रिया शुरू की है. आपत्ति निराकरण के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम तैयार की गयी है. विशेषज्ञ अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज करायी गयी आपत्ति का निराकरण करेंगे. इसके बाद फिर से उत्तर कुंजी जारी होगी. इस प्रक्रिया में एक माह से अधिक समय लगने की संभावना है.
जैक ने 16 फरवरी से मैट्रिक-इंटर की परीक्षा लेने की घोषणा की है. ऐसे में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के बाद ही शिक्षक पात्रता परीक्ष का रिजल्ट घोषित होने की संभावना है. ऐसे में मार्च तक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है. शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुछ प्रश्न ऐसे भी थें, जिसके सभी विकल्प गलत थे. ऐसे प्रश्न में अभ्यर्थियों को अंक देने के मामले में भी जैक को अलग से निर्णय लेना होगा. जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा में शब्द ही गलत थे. खोरठा, संताली व अन्य भाषा के अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत जैक के सचिव से की है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 20 नवंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा ली थी.
छह साल में दूसरी पात्रता परीक्षा
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप राज्य में प्रत्येक वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी चाहिए थी. झारखंड में वर्ष 2011 से शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रभावी है. ऐसे में अब तक छह शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी चाहिए थी, पर झारखंड में अब तक मात्र दो शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई है. इससे पूर्व 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई थी. पहली परीक्षा में भी जैक द्वारा जारी उत्तर में काफी गड़बड़ी थी. पहली परीक्षा में भी कई प्रश्न के उत्तर जैक ने गलत जारी किया था. आपत्ति निराकरण के बाद भी अभ्यर्थियों ने आधा दर्जन उत्तर को गलत बताया था. इसके निराकरण में काफी समय लगा था. ऐसे में इस परीक्षा में भी फाइनल उत्तर जारी कर रिजल्ट प्रकाशित करने में अभी एक से दो माह और लगने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement