उस पर टंडवा-पिपरवार के कोयला ट्रांसपोर्टरों से करोड़ों रुपये की लेवी वसूलने का आरोप है. आक्रमण के घर की कुर्की करने के लिए टंडवा एसडीपीओ आशुतोष रंजन, टंडवा थाना प्रभारी मदन मोहन सिंह व लावालौंग थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम उसके घर गयी थी. इससे पहले पुलिस टीपीसी के उग्रवादी विशाल, शेखर, करमपाल के घर की कुर्की कर चुकी है.
Advertisement
टीपीसी कमांडर आक्रमण का घर किया गया कुर्क
चतरा: चतरा पुलिस ने टंडवा थाना में दर्ज एक मामले में टीपीसी के रीजनल कमांडर आक्रमण के लावालौंग स्थित घर की कुर्की की. पुलिस ने आक्रमण के घर में रखे बर्तन, बिस्तर, पलंग, आलमारी, 12ट्रंक, तीन बैग समेत अन्य सामान को जब्त कर थाना ले आयी. घर के चौखट-किवाड़ को भी उखाड़ दिया. आक्रमण पर […]
चतरा: चतरा पुलिस ने टंडवा थाना में दर्ज एक मामले में टीपीसी के रीजनल कमांडर आक्रमण के लावालौंग स्थित घर की कुर्की की. पुलिस ने आक्रमण के घर में रखे बर्तन, बिस्तर, पलंग, आलमारी, 12ट्रंक, तीन बैग समेत अन्य सामान को जब्त कर थाना ले आयी. घर के चौखट-किवाड़ को भी उखाड़ दिया. आक्रमण पर सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.
सरेंडर करे आक्रमण :चतरा के एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि मार्च 2015 में टंडवा थाना में दर्ज डीओ होल्डर व लिफ्टर से लेवी मांगने के मामले में कुर्की की गयी. इसके अलावा अन्य थानों में उसके खिलाफ दर्ज मामले की समीक्षा की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement