कांके: मांगों को लेकर रिनपास के दैनिक सुरक्षाकर्मी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. उनकी मांगों में इएसआइ व इपीएफ की राशि का भुगतान, दैनिक मजदूर के रूप में मान्यता व सिक्युरिटी इंटेलिजेंस सर्विस की निविदा रद्द करना शामिल है. महासचिव पूरन महतो, अध्यक्ष सगीर अहमद व सचिव अब्दुल वहाब खान ने कहा कि रिनपास प्रबंधन सुरक्षाकर्मियों को इएसआइ व इपीएफ की राशि का भुगतान नहीं कर रहा है.
इधर, सुरक्षाकर्मियों के आंदोलन से संस्थान में कई काम ठप पड़ गया है. दिन के करीब 11 बजे निदेशक डॉ सुभाष सोरेन ने कार्यालय आदेश जारी कर दैनिक सुरक्षाकर्मियों से 12 बजे तक काम पर लौटने की सूचना संस्थान में कई जगह चिपकायी. जिसमें कहा गया था कि काम पर नहीं लौटने पर कार्रवाई की जायेगी. समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था.
वापस नहीं लौटे, तो हटाये जायेंगे : प्रभारी निदेशक
रिनपास के प्रभारी निदेशक डॉ सुभाष सोरेन ने बताया कि रिनपास प्रबंध कार्यकारिणी समिति ने उन्हें निविदा कर सुरक्षाकर्मियों को रखने का आदेश दिया है. इसलिए निविदा की गयी. निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है. समिति की देखरेख में ही संस्थान चलता है. आलाधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी गयी है. आंदोलनरत कर्मी काम पर नहीं लौटते हैं, तो इन्हें हटा दिया जायेगा.