19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैशलेस ट्रांजेक्शन को आसान बनाता है एम-पेसा

रांची: भारतीय रिजर्व बैंक के ‘पेमेंट एंड सेटेलमेंट सिस्टम एक्ट-2007’ के तहत यह सुविधा पूरे देश के लिए मान्य की गयी है. वोडाफोन और आइसीआइसीआइ बैंक इसके प्रमोटर हैं. इसे तेज, सुरक्षित और प्रभावकारी लेन-देन व्यवस्था माना गया है. देश भर में वोडाफोन के ग्राहकों के अलावा अन्य उपभोक्ता भी इस सुविधा का लाभ ले […]

रांची: भारतीय रिजर्व बैंक के ‘पेमेंट एंड सेटेलमेंट सिस्टम एक्ट-2007’ के तहत यह सुविधा पूरे देश के लिए मान्य की गयी है. वोडाफोन और आइसीआइसीआइ बैंक इसके प्रमोटर हैं. इसे तेज, सुरक्षित और प्रभावकारी लेन-देन व्यवस्था माना गया है. देश भर में वोडाफोन के ग्राहकों के अलावा अन्य उपभोक्ता भी इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं.
कैसे होता है निबंधन : एम-पेसा सुविधा के लिए वोडाफोन के एम-पेसा सुविधा का एप गूगल स्टोर से डाउनलोड करना पड़ता है. इसके लिए डिपॉजिट ई-मनी एकाउंट को एक्टिवेट करना पड़ता है. किसी भी ग्राहक के एप से जुड़ने के बाद उसे *400* की सुविधा दी जाती है. इसके लिए ग्राहकों को चार अंकों का पिन नंबर भी दिया जाता है.
75 रुपये का डिपॉजिट से होती है शुरुआत : एम-पेसा मोबाइल एप के लिए शुरुआत में 75 रुपये का डिपॉजिट लिया जाता है. 298 रुपये तक के डिपॉजिट के लिए यह शुल्क कंपनी लेती है. 299 रुपये से 999 रुपये तक के लिए 25 रुपये का शुल्क और 1000 रुपये से अधिक के लिए शून्य शुल्क लिया जाता है. देश भर में कोई भी प्रीपेड और पोस्ट पेड मोबाइल धारक जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, वे इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. पैसे के भुगतान और निकासी के लिए निबंधित ग्राहकों को 400 डायल करना जरूरी है. इसके बाद ही मोबाइल पर डायलॉग बाक्स आता है, जिसमें send money, send money to bank, bank name, payee name, payee account number और पिन नंबर का विकल्प दिया जाता है.
डायल 400 पर मिलती हैं सुविधाएं
इस एप में 400 डायल करने पर कई सुविधाएं मिलती हैं. इसके लिए निबंधित ग्राहक को अपनी पसंद के अनुसार 400 डायल करना पड़ता है.
सुविधा का नाम 400 डायल
बैंक में पैसे भेजने की सुविधा *400*111#
मोबाइल पर पैसे भेजने की सुविधा *400*222#
कैश लेने की सुविधा *400*666#
बिल पेमेंट *400*888
डीटीएच रीचार्ज *400*444#

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें