Advertisement
बड़े बैंक अपने ग्राहकों को देंगे प्रीपेड कार्ड
रांची: नोटबंदी के बाद देश भर में शुरू हुई कैशलेस मुहिम में सरकार ने एक और कदम बढ़ा दिया है. इसके तहत केंद्र सरकार ने देश के सभी बड़े बैंकों को प्रीपेड कार्ड जारी करने का निर्देश दिया गया है. ये कार्ड क्लासिक, प्लस और गिफ्ट कार्ड की शक्ल में खाताधारकों को दिये जायेंगे. कार्ड […]
रांची: नोटबंदी के बाद देश भर में शुरू हुई कैशलेस मुहिम में सरकार ने एक और कदम बढ़ा दिया है. इसके तहत केंद्र सरकार ने देश के सभी बड़े बैंकों को प्रीपेड कार्ड जारी करने का निर्देश दिया गया है. ये कार्ड क्लासिक, प्लस और गिफ्ट कार्ड की शक्ल में खाताधारकों को दिये जायेंगे. कार्ड में खाताधारक के बचत अथवा चालू खाते से तय राशि डाली जायेगी, जिससे किसी भी तरह की सेवा के बिल का भुगतान आसानी से हो सकेगा.
प्रीपेड कार्ड ग्राहकों को नेशनल पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया (एनसीपीआइ), वीजा और मास्टर कार्ड के सहयोग से जारी किये जा रहे हैं. सभी संबंधित बैंकों की शाखाओं से ये कार्ड खाताधारकों को दिये जायेंगे. इसमें ग्राहकों को किसी तरह का ब्याज नहीं देना होगा.
मैग्नेटिक स्ट्रिप युक्त प्रीपेड कार्ड दिखने में एटीएम की तरह होगा. यह कार्ड पूर्ण रूप से व्यक्तिगत होगा. इसके उपयोग के लिए ग्राहकों को पिन नंबर दिया जायेगा. जो खाताधारक इस कार्ड को प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए अपने संबंधित बैंक में नो योर कस्टमर (केवाइसी) फाॅर्म भरना जरूरी होगा. प्रीपेड क्लासिक और प्रीपेड प्लस कार्ड की वैधता तीन वर्ष की होगी, जबकि प्रीपेड गिफ्ट कार्ड की वैधता मात्र एक साल ही हाेगी.
कार्ड की खासियत
प्रीपेड कार्ड के जरिये किसी भी तरह की सेवा के लिए बिल का भुगतान किया जा सकता है. इंटरनेट के उपयोग, किसी भी प्रतिष्ठान से होनेवाली खरीद, गिफ्ट कार्ड को छोड़ अन्य दोनों कार्ड से नगद भुगतान करने की सुविधा भी दी गयी है. यह कार्ड ट्रैवेल एजेंसी, काॅरपोरेट ग्राहकों के यात्रा भत्ते के भुगतान में भी उपयोग में लाया जा सकता है.
कैनरा बैंक रांची, जमशेदपुर व धनबाद में बांटेगा कार्ड : साहू
कैनरा बैंक के मंडल कार्यालय के उप महाप्रबंधक देवानंद साहू ने बताया कि बैंक की तरफ से रांची, धनबाद और जमशेदपुर में ये कार्ड बांटे जायेंगे. बैंक को झारखंड में 136 करोड़ रुपये का प्रीपेड कार्ड रीलोडिंग का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन कार्डों के प्रचलन से कैशलेस व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
कार्ड आैर उनकी लिमिट
प्रीपेड क्लासिक कार्ड : इसकी अधिकतम सीमा 10 हजार रुपये है, जबकि न्यूनतम बैलेंस की कोई सीमा नहीं है. 10 हजार रुपये की राशि समाप्त होने पर इसे दोबारा लोड किया जायेगा.
प्रीपेड प्लस कार्ड : इसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये है. 100 रुपये न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी है.
इससे यात्रा, वेतन भुगतान (ठेकेदार, मजदूर, कामगार को) किया जा सकता है. इसकी मदद से एटीएम से पैसे भी निकाले जा सकते हैं.
प्रीपेड गिफ्ट कार्ड : इसकी अधिकतम सीमा 10 हजार रुपये है, जबकि इसकी वैधता एक वर्ष तक की है.
गिफ्ट कार्ड का उपयोग सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement