चान्हो़: अमर शहीद वीर बुधु भगत की जयंती के अवसर पर सिलागांई मे आयोजित दो दिवसीय विकास मेला मंगलवार को संपन्न हो गया़ विकास मेले मे दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही़ यहां सलोनी म्यूजिकल ग्रुप व मां शारदे सांस्कृतिक क्लब चान्हो के कलाकारों ने नागपुरी गीत-संगीत प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया़ समापन समारोह में विधायक बंधु तिर्की उपस्थित थे.
उन्होंने नि:शक्तों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया. कहा : जयंती समारोह में झारखंड सरकार के मंत्रियों द्वारा सिलागांई को विकसित करने के लिए जो भी घोषणा की गयी है, उसे धरातल पर उतारने का प्रयास किया जायेगा.
साथ ही प्रशासन से मिल कर अगले वर्ष से विकास मेला को तीन दिवसीय करने की कोशिश की जायेगी, जो प्रथम दिन महिलाओं, दूसरे दिन किसानों व तीसरे दिन युवाओं को समर्पित होगा़ समापन समारोह का संचालन शिव उरांव ने किया. मौके पर वीर बुधु स्मारक समिति के गोपाल भगत, रामदेनी भगत, शिवपूजन भगत, भोला, महादेव, अंजू, अजीत व हसन सहित अन्य उपस्थित थे.