11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूटी छात्रा गैंग रेप कांड : डीपजीपी ने की घटनास्थल की जांच, वारदात के विरोध में दुकान बंद कराने का प्रयास

रांची : बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा से गैंग रेप के बाद उसकी हत्या किये जाने के मामले की जांच के लिए आज दोपहर झारखंड के पुलिस महानिदेशक घटनास्थल पर पहुंचे. उधर घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बूटी मोड़ की दुकानों को बंद कराया. गैंग रेप के बाद हत्या के इस मामले […]

रांची : बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा से गैंग रेप के बाद उसकी हत्या किये जाने के मामले की जांच के लिए आज दोपहर झारखंड के पुलिस महानिदेशक घटनास्थल पर पहुंचे. उधर घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बूटी मोड़ की दुकानों को बंद कराया. गैंग रेप के बाद हत्या के इस मामले में छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. डीजीपी ने कहा, अनुसंधान सही दिशा में चल रहा है. जिस घर में यह वारदात हुई, उस घर को टीओपी बनाया जायेगा और वहां पुलिस की एक टीम दिन-रात रहेगी. डीजीपी ने घटनास्थल का मुआयना किया और एसआइटी को कई निर्देश दिये.

रिम्स में शव का पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा के साथ गैंग रेप किये जाने के सबूत मिले हैं. उसके साथ बर्बरता की गयी थी. अंदरूनी अंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त थे. डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा के शव से बिजली का तार और मोबाइल चार्जर लिपटे मिले हैं. इससे स्पष्ट होता है कि अपराधियों ने इन्हीं चीजों से उसका गला दबाया होगा. गला घोटने के बाद भी उसके बचने की संभावना को देखते हुए अपराधियों ने उसे जला दिया.

डॉक्टरों के अनुसार, छात्रा के गले का ऊपरी हिस्सा ही सबसे ज्यादा जला हुआ था. जलने के बाद चेहरा काफी वीभत्स हो गया था. गले का नीचे का हिस्सा भी आंशिक रूप से जला हुआ था. इसमें फंसे नाखून अादि को निकाल लिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इन सभी बिंदुओं का उल्लेख किया है. पोस्टमार्टम फाॅरेंसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तुलसी महतो की देखरेख में किया गया था, जिसमें फॉरेंसिक विभाग, सर्जरी व मेडिसिन विभाग के चिकित्सक भी शामिल थे.

इस बीच एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने घटना में शामिल आरोपियों का पता लगाने के लिए स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया है. एडीजी सीआइडी अजय कुमार ने शनिवार को घटनास्थल की जांच भी की.

कई साक्ष्य एकत्र किये गये

एडीजी सीआइडी ने बताया : पुलिस ने कई साक्ष्य एकत्र किये हैं, जिन्हें जांच के लिए एफएसएल के पास भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आये हैं, उससे आशंका है कि घटना के पीछे स्थानीय युवकों के हाथ हैं. आरोपी के बारे गहराई से जानकारी एकत्र की जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने छात्रा के मोबाइल की भी जांच की है, पर कॉल डिटेल में कोई भी चौंकानेवाली बातें सामने नहीं आयी हैं. पुलिस ने घटना के बाद पूछताछ के लिए शुक्रवार को हिरासत में लिये गये सभी तीन लोगों को छोड़ दिया है.

जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन

एडीजी सीआइडी ने बताया : पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट है कि छात्रा की मौत गला दबाने की वजह से हुई है. यह पूछे जाने पर कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई है या नहीं, क्या घटना में एक से अधिक लोग शामिल थे, एडीजी ने कहा : अभी इसके बारे पूरी तरह से खुलासा नहीं किया जा सकता है. साक्ष्य के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उनके साथ सीआइडी आइजी संपत मीणा, रांची प्रक्षेत्र के डीआइजी आरके धान, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, सिटी एसपी कौशल किशोर, एफएसएल के डॉयरेक्टर सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे. पुलिस और सीआइडी के अधिकारियों ने घटनास्थल के आसपास रहनेवालों से पूछताछ की. पर स्थानीय लोगों ने किसी की संलिप्तता पर आशंका नहीं जतायी है. घटनास्थल का निरीक्षण के बाद एडीजी ने पुलिस को विभिन्न बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिये हैं.

एसआइटी में कौन-कौन

एसआइटी में सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, गोंदा थाना प्रभारी अनिल द्विवेदी, लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार, अरगोड़ा थानेदार रतिभान सिंह, सदर थाना प्रभारी एमपी सिंह और महिला थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद शामिल हैं. एसआइटी ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. कुछ स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की. इसके अलावा एसआइटी वैसे स्थानीय लोगों की जानकारी एकत्र कर रही है, जो घटना के बाद से अपने घर में नहीं हैं.

जांच हुई तेज

सीआइडी के एडीजी, आइजी सहित कई वरीय अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की

छात्रा के मोबाइल कॉल डिटेल की हुई जांच

अासपास के लोगों से पूछताछ

सिल्ली में अंतिम संस्कार पिता ने दी मुखाग्नि

छात्रा का सिल्ली थाना क्षेत्र के पोगड़ा में राढू नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. पिता ने मुखाग्नि दी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

बहन ने सहेली को बताया, मुंह में कपड़ा डाल कर आयरन के तार से मारा

साथ रहनेवाली बहन से सहेलियों को बताया : मेरी बहन काफी हिम्मत वाली थी. जब तक सांस था, वह हिम्मत के साथ सबसे लड़ी. फिर भी जाहिल लोगों को तरस नहीं आया. उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया. बहुत मारपीट कर हाथ-पैर बांध कर आयरन के तार से गला दबा कर मार दिया. बाद में चेहरा जला दिया. उसने अपनी सहेलियों को बताया : कभी सोचा नहीं था कि यह सब भी देखना पड़ेगा. अब भी सपना सा लग रहा है. वह बहुत छोटी थी. किसी से कोई मतलब नहीं था उसे. सिंसियर, एकदम प्यारी. मुझे न तो अब सोने बनता है न जागते. समझ में नहीं आता कि अपराधी पकड़ायेंगे भी या नहीं. कैसे तड़प कर मरी होगी, चिल्लाने की कितनी कोशिश की होगी. सब कुछ छूट गया. बहुत सपना अधूरा रह गया. पापा और मां टूट चुके हैं.

फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो मामले की सुनवाई : सीएम

सीएम रघुवर दास ने डीजीपी डीके पांडेय को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है. दोषियों को पकड़ कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई शुरू कराने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा है. उन्होंने जमशेदपुर दौरा रद्द कर पुलिस अधिकारियों से बात की.

रोष. बूटी बस्ती में छात्रा की हत्या का भारी विराेध , निकाला कैंडल मार्च दाेषियाें काे फांसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं

बूटी बस्ती में रहनेवाली इंजीनियरिंग की छात्रा की हत्या को लेकर शनिवार को पूरे दिन राजधानी गरम रही. घटना के विरोध में विद्यार्थी सड़क पर उतरे. मोमबत्ती जुलूस भी निकाला गया. छात्र-छात्राअों का गुस्सा उबाल पर दिखा. वे हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. वहीं राजनीतिक दलों ने भी इस घटना की भर्त्सना की. राजनीतिक कार्यकर्ता भी इस घटना के विरोध में सड़क पर उतरे. इस घटना को लेकर शहर के अलग-अलग वर्गों में भी गुस्सा दिखा. व्यापारियों से लेकर महिलाओं भी इस घटना की निंदा की.दोषियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की. लोगों को कहना है कि चार साल पहले दिल्ली में हुए निर्भया कांड की तरह ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. राजनीतिक कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन व विद्यार्थी से लेकर पुलिस भी पूरे दिन इस हत्याकांड को लेकर परेशान रही. पुलिस के आला अफसर भी मामले की तह में पहुंचने के लिए लगे रहे. मामले की जांच के लिए बनी टीम छानबीन में लगी रही. नतीजा तक पहुंचने का प्रयास करती दिखी.

प्रशासन के खिलाफ हुई नारेबाजी

बीटेक की छात्रा की हत्या के बाद से राजनीतिक दलों व छात्र गठनों में उबाल है. सभी ने एक स्वर में इस घटना का विरोध किया. घटना के विरोध में शनिवार को छात्र-छात्राएं सड़क पर उतरे. विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च भी निकाला. वहीं आजसू पार्टी, झारखंड विकास छात्र मोरचा, एनएसयूआइ, एपवा, हिंदी जागरण मंच आदि विद्यार्थी संगठनों के सदस्य भी सड़क पर उतरे. शनिवार की शाम बूटी मोड़, डोरंडा व अलबर्ट एक्का चौक पर विरोध जुलूस निकाला गया.

विद्यार्थियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान छात्रा को श्रद्धांजलि भी दी गयी. साथ ही उसकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया. प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को फांसी देने की भी मांग की. हत्या के विरोध में बड़ी संख्या में विद्यार्थी अलबर्ट एक्का चौक पर जमा हुए. विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं व सामाजिक संगठनों के लोग हाथों में कैंडल लेकर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल थीं. विद्यार्थी अलग-अलग रास्ते से जुलूस की शक्ल में यहां पहुंचे. विद्यार्थी घटना को लेकर गुस्से में थे. हाथों में नारे लिखे तख्ती लेकर विरोध कर रहे थे. कैंडल मार्च में एपवा के सदस्यों के साथ ही आजसू छात्र मोरचा व एनएसयूआइ के सदस्य भी बड़ी संख्या में थे. पुरुलिया रोड के विभिन्न हॉस्टल के विद्यार्थियों ने भी इस घटना का विरोध किया.

विद्यार्थी एक स्वर में प्रशासन से दोषियों को गिरफ्तार करने व उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते रहे. इस तरह की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग भी सरकार व प्रशासन से की गयी.

कैंडल मार्च निकाला

आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने भी शनिवार को अलबर्ट एक्का चौक पर कैंडल मार्च निकाला. छात्र-छात्राओं ने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. विद्यार्थियों ने कहा कि इस मामले में अभी तक कुछ कार्रवाई नहीं हुई है. सिर्फ हमें आश्वासन दिया जा रहा है. विद्यार्थियों ने जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

टाटीसिलवे में भी विरोध

हिंदी जागरण मंच, टाटीसिलवे मंडल की अोर से टाटीसिलवे दुर्गा मंदिर चौक से बैंक मोड़ चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. मौके पर सुबोध सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अनूप सिंह,विक्रम दादा, दीपक प्रमाणिक, कुंदन कुमार, मुकेश कुमार, अजय सिंह, विकास कुमार, ऋषिकेश कुमार, सौरभ पांडेय, सुमित कुमार आदि थे.

दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलायें : गिलुवा

रांची. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि पार्टी छात्रा की हत्या की निंदा करती है. यह घटना समाज को कलंकित करने वाली है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. शोक व्यक्त करनेवालों में हेमलाल मुर्मू, विद्युतवरण महतो, ऊषा पांडेय,सत्येंद्रनाथ तिवारी, समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, प्रदीप वर्मा, नवीन जायसवाल, घुरन राम, मुनेश्वर साहू, मनोज सिंह, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, नूतन तिवारी, महेश पोद्दार, गणेश मिश्र, हेमंत दास, जेबी तुबिद, राजेश कुमार शुक्ल, सरिता श्रीवास्तव, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, शिवपूजन पाठक,संजय जायसवाल, अमित कुमार, ज्योतिरीश्वर सिंह, आरती सिंह, राम कुमार पाहन, नीरज पासवान, सोना खान, अमरदीप यादव आदि शामिल हैं.

आम लोगों को सुरक्षा देने में रघुवर सरकार विफल : सुखदेव

रांची. प्रदेश कांग्रेस ने बूटी बस्ती में छात्रा के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए राज्य की विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए कहा कि सरकार आम लोगों को सुरक्षा देने में विफल रही है. राजधानी में जब महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो गांवों की सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. उन्होंने छात्रा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में जंगल राज स्थापित हो गया है. लोगों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी गंभीर है. जल्द ही सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जायेगी.

राज्य में महिलाएं असुरक्षित : रीमा

रांची. एआइडीएसओ (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन) की रीमा वंश्रीआर ने कहा कि झारखंड में महिलाएं असुरक्षित है़ं दिल्ली के निर्भया कांड के बाद से ही महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है़ं झारखंड की राजधानी में निर्भया की बरसी के दो दिन बाद ही निर्भया वाली घटना की पुनरावृत्ति हुई है़ पुलिस दोषियों को कड़ी सजा दे. इस घटना के बाद रांची में रह कर पढ़ाई करनेवाली छात्राओं में असुरक्षा की भावना पनप रही है़ महिलाओं को लोग उपभोग की वस्तु समझना बंद करे़ं रीमा वंश्रीआर ने कहा कि अश्लील साइट पर रोक लगनी चाहिए़ अश्लील साइट व वीडियो देख कर युवक व अन्य लोग वीडियो की तरह घटना को अंजाम देने का प्रयास करते है़ं अश्लील साइट के कारण निर्भया कांड जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी होती है़

असुरक्षित महसूस कर रही हूं : सबा

रांची. ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा)की सबा परवीन ने कहा कि इस घटना के बाद छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है़ं बाहर से आकर रांची के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करने वाली छात्राएं इस घटना के बाद दहशत में है़ं पुलिस दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करे. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाये, ताकि लोग इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचें.

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने किया घटना स्थल का दौरा

रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के निर्देश पर शनिवार को प्रदेश मंत्री नूतन तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आरटीसी कॉलेज की छात्र की हत्या मामले में घटना स्थल का दौरा किया. इसमें शकुंलता जायसवाल, लक्ष्मी कुमारी, फरहाना खातून, पूनम देवी, सुमन कच्छप, सरिता पांडेय, अन्नू लकड़ा व रेणु तिर्की शामिल थीं. घटना स्थल से लौटने पर श्रीमती तिवारी ने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है और समाज को कलंकित करने वाली है. उन्होंने घटना स्थल पर उपस्थित सदर डीएसपी से भी बात कर अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. श्रीमती तिवारी ने कहा कि रविवार को यह प्रतिनिधिमंडल मृतका के गांव सिल्ली जाकर उसके परिजनों से मुलाकात करेगा. घटना से संबंधित जानकारी की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जायेगी.

आप ने निकाला आक्रोश मार्च

रांची. आम आदमी पार्टी के छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति ने छात्रा की हत्या के विरोध में शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला. समिति के सदस्यों ने राज्य सरकार से घटना की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराने की मांग की. वहीं मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने व दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की.

रातू में भी कैंडल मार्च निकाला

रातू. बीटेक की छात्रा की हत्या के विरोध में शनिवार को काठीटांड़ चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया. हत्यारों को फांसी देने की मांग की गयी. पिर्रा, फुटकलटोली, काठीट़ाड के युवक कैंडल मार्च निकाल कर काठीटांड़ चौक तक आये. मृत छात्रा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. कैंडल मार्च में जिप सदस्य अमर उरांव, मिथिलेश दुबे, आलोक सिन्हा, पंचम उरांव, सुदामा गोप, चंदन साहू, लुकस उरांव, विजय उरांव, दीपक गोप, संजय उरांव, संदीप उरांव व अन्य शामिल थे.

झारखंड विकास मोरचा ने निकाला कैंडल मार्च

रांची. झारखंड विकास मोरचा डोरंडा मंडल ने छात्रा की हत्या के विरोध में शनिवार को कैंडल मार्च निकाला. राजेंद्र चौक पर मोरचा के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा. मौके पर उपाध्यक्ष मो नजीबुल्लाह खान, मंडल अध्यक्ष दिनेश चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष विश्व विजय गांगुली, महासचिव मो नईमुल्लाह खान आदि मौजूद थे.

एसआइटी ने शुरू की 12 बिंदुओं पर जांच

बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा की हत्या कर शव जलाने के मामले में गठित स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) ने 12 बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. जांच से संबंधित सभी बिंदु सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह, सीआइडी आइजी संपत मीणा, डीआइजी आरके धान, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और सिटी एसपी कौशल किशोर ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद तय किये हैं.

एसआइटी की टीम में शामिल पुलिस अफसर, एफएसएल और सीआइडी को जल्द से जल्द सभी बिंदुओं पर जांच पूरा करने को कहा गया. एसआइटी ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू भी कर दी है. पुलिस की एक टीम ने छात्रा की बड़ी बहन से कुछ बिंदुओं पर जानकारी ली. पुलिस की एक टीम ने शनिवार की शाम घटना स्थल के आस-पास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की. पुलिस को पूछताछ के दौरान कुछ जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस मामले में जांच कर रही है.

बस्ती की महिलाएं व छात्राएं दहशत में

रांची. दुष्कर्म के बाद छात्रा की हुई हत्या के बाद से बूटी बस्ती में रहने वाली महिलाएं व छात्राएं दहशत है़ं महिलाओं ने कहा कि पहले बस्ती में रात में भी आराम से निकलते थे़ अब रात में निकलने के लिए सौ बार सोचना पड़ेगा.

बस्ती में 30 वर्ष में पहली बार ऐसी घटना देखी : पूनम : बूटी बस्ती ऊपर टोली निवासी पूनम देवी ने कहा कि मेरा जन्म इसी बस्ती में हुआ. शादी विवाह भी यहीं हुआ़ पिछले 30 वर्ष में मैंने पहली बार बस्ती में इस तरह की घटना देखी़ इस घटना से बस्ती के लोग खास कर महिलाएं दशहत में है़ं पहले हमलोग रात में भी बूटी मोड़ से पैदल घर आ जाते थे, लेकिन इस घटना के बाद से डर लग रहा है़ बस्ती में शराबियों व जुआरियों का अड्डा शाम में लगता है़ बाहरी लोग यहां सुनसान इलाके में अड्डाबाजी करते है़ं, पुलिस ऐसे लोगों पर रोक लगाये़

दहशत में है मेरा परिवार : रेखा
बस्ती निवासी रेखा देवी ने कहा कि बस्ती में हमारा दो घर है़ दोनों के बीच की दूरी करीब आधा किलोमीटर है. इस घटना के पहले रात में भी बिना भय के अकेले दोनों घर में आना-जाना करते थे़ अब डर लग रहा है. मेरा पूरा परिवार दहशत में है. उन्होंने कहा कि पुलिस बस्ती में लगातार पेट्रोलिंग करे.

सदर्भ. रांची की बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा की हत्या, मुखाग्नि देने के बाद पिता ने कहा फिर किसी बेटी के साथ ऐसा न हो

सिल्ली थाना क्षेत्र के पोगड़ा में राढू नदी के तट पर बीटेक की 19 वर्षीय छात्रा का अंतिम संस्कार हुआ. उसकी अंत्येष्टि में सैकड़ों लोग शामिल हुए. सभी की आंखें नम थीं. मुखाग्नि उसके पिता ने दी. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी के साथ अमानवीय घटना हुई है. पुलिस-प्रशासन दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे़ साथ ही अब किसी की बेटी के साथ ऐसी घटना न हो, सरकार यह सुनिश्चित करें. अंत्येष्टि में विधायक अमित कुमार महतो व राजद के प्रो मृत्युंजय महतो समेत कई लोग शामिल हुए.

गमगीन माहौल: छात्रा की निर्मम हत्या की खबर से पोगड़ा व आसपास के गांवों में मातम छाया हुआ है. लोगों को शुक्रवार की देर शाम घटना की तब जानकारी हुई, जब विधायक अमित कुमार महतो शव के साथ गांव पहुंचे.

मामला सदन में उठायेंगे : अमित

विधायक अमित कुमार महतो ने कहा कि छात्रा के साथ जो घटना हुई है, वह काफी गंभीर है. यह मामला उनके पैतृक गांव का है. इस मामले को वे मंगलवार को सदन में उठायेंगे. अपराधियों को सजा दिलाने का हर संभव प्रयास करेेंगे.

लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति रोष : छात्रा की हत्या किये जाने को लेकर लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति रोष है. लोगों ने कहा कि दिल्ली की निर्भया कांड की पुनरावृत्ति हुई है. इस राज्य में व्यवस्था चौपट हो गयी है. लोगों ने एसएसपी से 24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की है.

गांव में छाया रहा मातम, मां का रो-रो कर बुरा हाल : बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा की हुई हत्या की घटना से उसके पैतृक गांव पोगड़ा में मातम छाया हुआ गया. राहे प्रखंड मुख्यालय से 7–8 किलोमीटर की दूरी पर है पोगड़ा गांव. यह विधायक अमित महतो का पैतृक गांव है. छात्रा का शव जैसे ही गांव लाया गया, लोगों की आंखें नम हो गयीं. छात्रा की मांग का रो-रो कर बुरा हाल है. उनकी आंखों से अांसू थम नहीं रहे थे. बहनें अपनी छुटकी को खोने पर हताश थीं. छात्रा की चाचा-चाची और बड़े पापा का भी रो-रो कर बुरा हाल था़

दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो : पिता

मृतका के पिता ने कहा कि सरकार सिर्फ घोषणा करना जानती है. एक दिन बीत गया, पर दोषी पकड़ से बाहर है. मोटी तनख्वाह पाने वाले अधिकारी खानापूर्ति कर चलते बने. उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि ऐसी घटना दाेबारा न हो और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ से कड़ी सजा दिलायी जाये. पंचायत के मुखिया रामापति मुंडा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ कर कड़ी सजा दिलाये.

अपराधी को फांसी की सजा मिले

छात्रा की सबसे करीबी सहेली का भी रो-रो कर बुला हाल था. उसने रोते हुए कहा कि वह बहुत ही साधारण लड़की थी. सिर्फ पढ़ाई से ही मतलब रखती थी. उसका किसी से किसी प्रकार का द्वेष नहीं था. सरकार अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाये. अन्यथा छात्राओं का विश्वास सरकार पर से उठ जायेगा. हम अपराधी को फांसी देने की मांग करते हैं.

सीएम ने जताया शोक पिकनिक का कार्यक्रम रद्द

रांची.राजधानी रांची में शुक्रवार को दुष्कर्म के बाद एक छात्रा की हुई हत्या के मामले को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया है. साथ ही डीजीपी को निर्देश दिया है कि आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये. शनिवार को मुख्यमंत्री दोपहर तीन बजे रांची पहुंचे. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव के उदघाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्हें जमशेदपुर में कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित पिकनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, लेकिन मुख्यमंत्री ने दुष्कर्म की घटना के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया. श्री दास प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ जमशेदपुर में पिकनिक मनाते हैं. इसमें लगभग आठ से 10 हजार कार्यकर्ता शामिल होते हैं.

मुख्यसचिव करेंगी मॉनिटरिंग : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामले में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से बात कर मामले की खुद मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल करायें, ताकि अभियुक्तों को सजा मिल सके.

हमाेर बेटी हमाेर बेटा रहे पाेढ़ेक माहान तेज रहे

मां का रो-रो कर बुरा हाल, बार-बार हो रही बेहोश

पिता ने कहा : किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा, फिर ऐसे क्यों हुआ

गांव की महिलाओं ने कहा : किसके भरोसे बेटियों को पढ़ने भेजें

रांची़ सिसकियों की आवाज के अलावा चार कमरे के उस घर से कोई आवाज नहीं आ रही. पोगड़ा स्थित पीड़िता के घर जब कोई सांत्वना देने आ रहा या फिर जब मां बेहोश हो रही है, तब ही कोई अन्य आवाज सुनाई दे रही, वरना सबको काठ मार गया है. माता-पिता की आंखें सूख नहीं रहीं. मां की स्थिति देख सब चिंतित हैं.

गांव के कई घरों में ठीक से चूल्हे भी नहीं जले. इस घटना से सब मर्माहत हैं. क्या हुआ, कैसे हुआ, कौन दोषी है जैसे तमाम सवालों के बीच मां एक ही बात सबसे पूछती है : हमोर बेटी हमोर बेटा रहे. पोढेक माहान तेज रहे. काहे होलोख ऐसन. पिता की स्थिति भी ठीक नहीं. कुछ बोल नहीं पा रहे. बेटी के सामान को देख फूट पड़ते हैं. कहते हैं छोटी बेटी सबसे तेज थी. इंजीनियर बनना चाहती थी. हम लोगों का सहारा थी. हमने तो किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा, फिर क्यों ऐसा हुआ. मुखाग्नि के वक्त सब रो पड़े. पड़ोस के ही बालेंदु भूषण ने बताया कि घर में बेटों के नहीं होने की चिंता किसी को नहीं थी. बेटियों को ही माता-पिता बेटों से ज्यादा प्यार करते थे. सबको पढ़ाया. दो की शादी धनबाद व बरकाकाना कर दी थी. दो रांची में रह कर पढ़ती थीं. छोटी बेटी सबसे तेज थी. बेटियों की पढ़ाई के लिए ही उन्होंने रांची में भी मकान बनवा लिया था. उन्होंने कहा कि जब भी गांव आती थी, तो वह सबसे इस तरह घुल-मिल जाती थी कि लगता ही नहीं था कि वह गांव में नहीं रहती.

आसपास के बच्चों को पढ़ने के लिए समझाती थी. सब उसे प्यार से इंजीनियर दीदी कहते थे. बहनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था. सबका कहना था कि सबसे शांत और खुशमिजाज उनकी बहन से किसी की क्या दुश्मनी थी. वो तो किसी से फालतू बात भी नहीं करती थी. घर की तो रौनक चली गयी.गांव के बड़े ही नहीं बच्चे भी सहमे हुए नजर आये. गांव की महिलाएं बेटियों को लेकर चिंतित नजर आयीं. सबका कहना था अब किस भरोसे बेटियों को बाहर पढ़ने भेजें.

छात्रा के मोबाइल नंबर की भी जांच, नहीं मिला सुराग

शुक्रवार को हिरासत में लिये गये तीन युवकाें को छोड़ दिया गया

रांची. छात्रा की हत्या कर शव जलाने के मामले में आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने शनिवार को छात्रा के मोबाइल की जांच की. प्रारंभिक जांच में पुलिस को ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, जिससे यह आशंका जतायी जा सके कि घटना में किसी परिचित युवक का हाथ है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना से पहले छात्रा को किसी ने फोन नहीं किया था. जांच में एेसा कोई मोबाइल नंबर मिला है, जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि छात्रा किसी एक खास नंबर पर हमेशा बात करती हो. पुलिस ने घटना के बाद शुक्रवार को जिन तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, उसके बारे में काेई साक्ष्य नहीं मिले हैं. इसलिए पुलिस ने तीनों को पूछताछ के बाद शनिवार को छोड़ दिया.

पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में : एसआइटी ने शनिवार को घटना स्थल व आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी एकत्र कर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिये गये लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें