Advertisement
अवैध शराब फैक्टरी चलाने के आरोपी हैं महेश राय
रांची : कोडरमा के जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेश राय अवैध शराब फैक्टरी चलाने के आरोपी हैं. उत्पाद विभाग, कोडरमा की ओर से यह जानकारी न्यायालय को दी गयी. इसके बाद न्यायालय ने उनके खिलाफ सम्मन जारी किया है. उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने छह अक्तूबर को अदालत में प्रतिवेदन देकर कहा है कि […]
रांची : कोडरमा के जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेश राय अवैध शराब फैक्टरी चलाने के आरोपी हैं. उत्पाद विभाग, कोडरमा की ओर से यह जानकारी न्यायालय को दी गयी. इसके बाद न्यायालय ने उनके खिलाफ सम्मन जारी किया है. उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने छह अक्तूबर को अदालत में प्रतिवेदन देकर कहा है कि 29 अगस्त को अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया था. छापामारी के वक्त गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान इस मामले में महेश राय, संजय यादव सहित छह लोगों की संलिप्तता सामने आयी है.
इसके बाद सभी को मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ने लिखा है कि गिरफ्तार एक अभियुक्त के अलावा शेष फरार हैं. ऐसे में अदालत से अनुरोध है कि इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत जारी किया जाये़ इसके बाद अदालत ने 20 अक्तूबर को महेश राय के खिलाफ सम्मन जारी करने का आदेश दिया.
सम्मन के बाद भी कार्यक्रम में गये : अदालत से सम्मन जारी होने के बाद भी महेश राय कई कार्यक्रमाें में शामिल हुए है़ं पूर्व जिप अध्यक्ष महेश राय शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के करीबी बताये जाते है़ं महेश राय कई कार्यक्रमों में शिक्षा मंत्री के साथ देखे भी गये है़ं मंत्री व डीडीसी विवाद प्रकरण मामले में परिसदन भवन में हुई भाजपा की बैठक में बकायदा वह शामिल हुए और अधिकारियों के विरुद्ध बयानबाजी भी की.
क्या है मामला : 29 अगस्त 2016 को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा के आदेश पर पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने डोमचांच थाना क्षेत्र के ढोढाकोला जंगल में अवैध रूप से संचालित अंग्रेजी शराब की फैक्टरी पर छापामारी की थी. टीम ने भारी मात्रा में नकली शराब, रैपर, स्पिरिट व अन्य सामान जब्त किये. साथ ही एक आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार किया़ इसके बावजूद मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए प्रशासन की ओर से कोई आगे नहीं आया. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक की ओर से अवैध शराब फैक्टरी संचालित होने का मामला 1148/16 दर्ज किया गया. इसमें गिरफ्तार गुड्डू को नामजद बनाया गया और अन्य अज्ञात के विरुद्ध आरोप लगा. बाद में जांच के दौरान अवर निरीक्षक ने महेश राय समेत अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया. इस मामले में आजसू नेता संजय यादव को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ यह छापामारी विशेष शाखा की एक रिपोर्ट के आधार पर हुई थी, जिसमें सभी आरोपियों के नाम थे.
ताला फैक्टरी के बाहर से ही लौट गये थे अधिकारी, उठा था सवाल
29 अगस्त को जब डीसी ने अवैध शराब की फैक्टरी को ध्वस्त किया था, तो यह बात सामने आयी थी कि शराब की खेप बिहार समेत अन्य जगहों पर भेजी जाती है. डीसी के आदेश पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ तिलैया स्थित ताला फैक्टरी भी छापामारी करने पहुंचे थे. सूचना थी कि ताला फैक्टरी में अवैध नकली शराब बना कर रखी जाती है. यहां एक पार्टी का दफ्तर भी संचालित है. टीम यहां जांच करने पहुंची जरूर, पर सिर्फ बाहर से ताक-झांक कर लौट गयी थी. उस समय अधिकारियों की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे.
राजनीति से प्रेरित है मामला : महेश राय
पूर्व जिप अध्यक्ष महेश राय ने कहा है कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है़ डोमचांच का ढोढाकोला ही मेरा गांव है़ वहां कुछ अवैध काम चल रहा था़ उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है़ इस मामले में एक आदमी पकड़ा गया था़ उससे सादे कागज में हस्ताक्षर कराया गया था़ बाद में कई लोगों का नाम जोड़ा गया़ मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी़ मैंने पूरे मामले में एसपी साहब से भी बात की थी़ मैंने पूछा भी था कि इसमें मेरा नाम कैसे आया? कौन बोल रहा है? एसपी साहब ने कहा कि मुझे भी कोई जानकारी नहीं है़ बाद में पता चला कि एक्साइजवालों की तरफ से नाम जोड़ा गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement