10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को वृहद रूप देने की तैयारी

रांची: 16-17 फरवरी 2017 को रांची में होनेवाले झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को वृहद रूप देने की तैयारी चल रही है. इस समिट का नाम मोमेंटम झारखंड रखा गया है. देश-विदेश से 2000 निवेशक जुटेंगे. आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. वहीं विदेशी निवेशकों को रोड शो के दौरान ही आमंत्रण पत्र दिया जा रहा […]

रांची: 16-17 फरवरी 2017 को रांची में होनेवाले झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को वृहद रूप देने की तैयारी चल रही है. इस समिट का नाम मोमेंटम झारखंड रखा गया है. देश-विदेश से 2000 निवेशक जुटेंगे. आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. वहीं विदेशी निवेशकों को रोड शो के दौरान ही आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है. 21 दिसंबर को मोमेंटम झारखंड को लेकर सिंगापुर में भी रोड शो होगा, जहां निवेशकों को आमंत्रित किया जायेगा. सरकार के स्तर से इसे वृहद स्तर पर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है.

फिलहाल 20 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है. कहा गया है कि जरूरत के अनुसार खर्च और बढ़ सकता है. खेल गांव में मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया जा रहा है. जहां दो दिनों तक लगातार बिजनेस समिट, वन टू वन मीटिंग व एक उद्योग मेला का भी आयोजन किया जायेगा. कंफेडरेशन अॉफ इंडियन इंडस्ट्रीज(सीआइआइ) को सरकार ने इवेंट पार्टनर नियुक्त किया है. यानी समिट के आयोजन की सारी जवाबदेही सीआइअाइ की होगी. इसके अलावा उद्योग विभाग के परामर्शी अर्नेस्ट एंड यंग(इवाइ) व पीआर एजेंसी एड फैक्टर को भी लगाया गया है. वहीं पूरी तैयारी की मॉनीटरिंग मुख्यमंत्री रघुवर दास कर रहे हैं.

20 लाख एकड़ का लैंड बैंक तैयार : बताया गया कि इन्वेस्टर समिट के दौरान एमओयू करनेवालों को तत्काल भूमि उपलब्ध करायी जायेगी. भू-राजस्व विभाग द्वारा राज्यभर के सभी जिलों में 20 लाख एकड़ भूमि लैंड बैंक के रूप में चिह्नित की गयी है. उद्यमियों को जरूरत के अनुरूप भूमि भी आवंटित की जायेगी.
आयोजन के लिए कमेटी गठित : उद्योग विभाग द्वारा समिट के आयोजन के लिए आठ प्रकार की कमेटियां गठित की गयी है, जो अलग-अलग कार्यों को करेंगी. कमेटी की अधिसूचना का प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया है. विभाग द्वारा उद्योग सचिव की अध्यक्षता में उदघाटन व समापन कमेटी, खान आयुक्त की अध्यक्षता में सेक्टोरियल सेशन कमेटी, उद्योग निदेशक की अध्यक्ष में वेन्यू, इवेंट मैनेजमेंट व एक्जीविशन कमेटी गठित की गयी है. राजकीय अतितिथ के प्रोटोकॉल, ट्रांसपोटेशन एंड एकोमेडेशन कमेटी कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में, सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड ब्यूटीफिकेशन कमेटी नगर विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में, उद्यमियों के ट्रांसपोर्ट और एकोमेडेशन के लिए पर्यटन सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है. मीडिया और पब्लिसिटी के लिए पीआरडी सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी है. वहीं सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आइजी अॉपरेशन की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें