Advertisement
31 मार्च तक झारखंड होगा कैशलेस
कृषक संवाद. किसानों को दी गयी कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी, मुख्यमंत्री ने कहा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि 31 मार्च 2017 तक झारखंड कैशलेस हो जायेगा, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. श्री दास रविवार को विधानसभा मैदान में कैशलेस ट्रांजेक्शन पर आयोजित कृषक संवाद में बोल रहे थे. मुख्यमंत्री ने सभा […]
कृषक संवाद. किसानों को दी गयी कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी, मुख्यमंत्री ने कहा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि 31 मार्च 2017 तक झारखंड कैशलेस हो जायेगा, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. श्री दास रविवार को विधानसभा मैदान में कैशलेस ट्रांजेक्शन पर आयोजित कृषक संवाद में बोल रहे थे. मुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद किसानों को समझाया कि कैशलेस का मतलब पूरी तरह बिना कैश के काम करना नहीं है, बल्कि कम से कम नकद का उपयोग करना ही कैशलेस है.
झारखंड को इस मामले में भारत का पहला राज्य बनाना है. इसके लिए किसानों को आगे आना होगा. क्योंकि राज्य की सबसे बड़ी आबादी किसानों की है.
श्री दास ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों का क्रय शक्ति बढ़ाना चाहती है. अगले वित्तीय वर्ष में किसानों के लिए कई योजनाएं आयेंगी. एक-एक बीपीएल को सरकार रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ेगी. पूरे राज्य में वर्ग नौ और 10 के छात्रों का कैशलेस का मास्टर ट्रेनर बनाया जायेगा. सखी मंडल, आनंगबाड़ी सेविका और सहायिका, एएनएम, सहिया को भी कैशलेस का मास्टर ट्रेनर बनाया जायेगा.
यह देश सेवा का काम है : मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश सेवा का काम है. इससे टैक्स चोरी रुकेगी. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. टैक्स बढ़ेगा. इसमें आनेवाले पैसे का उपयोग देश सेवा में किया जायेगा. सरकार ने 30 दिसंबर तक 29 प्रखंडों को कैशलेस करने का लक्ष्य रखा है.
सही दाम में खरीद सकेंगे खाद-बीज : कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि किसान कैशलेस विधि का उपयोग कर भ्रष्टाचार पर नियंत्रण रख सकेंगे. सही कीमत पर खाद-बीज की खरीद कर सकेंगे. खाद-बीज की ब्लैकमार्केटिंग पर नजर रखी जा सकेगी. इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन छोटे स्तर पर भी होंगे. इससे किसानों को जोड़ा जायेगा. इससे पूर्व कृषि विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने स्वागत भाषण दिया. धन्यवाद ज्ञापन विशषे सचिव पूजा सिंघल ने दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा
अगले वित्तीय वर्ष में किसानों के लिए आयेंगी कई योजनाएं
30 दिसंबर तक 29 प्रखंडों को कैशलेस करने का है लक्ष्य
पूरे राज्य में वर्ग नौ और 10 के छात्रों का कैशलेस का मास्टर ट्रेनर बनाया जायेगा
सखी मंडल, आनंगबाड़ी सेविका और सहायिका, एएनएम, सहिया भी बनेंगी मास्टर
गांव का विकास होगा, तो कृषक उन्नत होंगे
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि गांव का विकास जरूरी है. गांव विकसित होगा तो कृषक उन्नत होंगे. कृषि बजट पर अधिक से अधिक ध्यान दिया जा रहा है. राज्य के कई जिलों में तो 85 फीसदी खेती कृषि पर अाधारित है. विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन काफी सुविधाजनक है. जैसे पहले मोबाइल के उपयोग में परेशानी होती थी, उसी तरह की परेशानी शुरुआती दौर में हो सकती है. हालांकि, बाद में यह काफी आसान होगा. यह देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी जरूरी है. नीति आयोग ने देश के 50 वैसी पंचायतों को सम्मानित करने का निर्णय लिये है, जो पहले कैशलेस हो जायेंगे. कार्यक्रम को विधायक गंगोत्री कुजूर ने भी संबोधित किया.
पांच किसानों को दिया गया प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री ने इस मौके पर बीज तैयार करने वाले पांच किसानों को सम्मानित किया. इसमें दिव्यायन केवीके, रांची के सहयोग से रांची में बीज तैयार करनेवाले चरवा उरांव तथा सुकरा उरांव भी हैं. इनके अतिरिक्त सरायकेला के भास्कर महतो व देंवेंद्र नाथ महतो तथा हजारीबाग के अशोक कुमार महतो भी शामिल हैं. कृषि निदेशक ने बताया कि 13 हजार हेक्टेयर में करीब तीन लाख क्विंटल बीज उत्पादन होने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement