डर से उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया और भटकते हुए रांची रेलवे स्टेशन पहुंच गया था. गुरुवार की देर रात चंद्रशेखर ने करीब 1.30 बजे अपना मोबाइल ऑन किया था. उसने किसी से ह्वाट्सएप पर बात की थी. मोबाइल का लोकेशन रांची रेलवे स्टेशन मिलने पर जगन्नाथपुर थानेदार इंस्पेक्टर एनके सिंह शुक्रवार की सुबह चार बजे वहां पहुंचे और चंद्रशेखर को बरामद किया.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा परिसर स्थित आवास से मार्केट जाने के नाम पर चंद्रशेखर गुरुवार के दिन निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा. शिवपूजन मेहता ने किसी अनहोनी की आशंका को लेकर अपने पुत्र के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने चंद्रशेखर का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया. जांच के दौरान वह बंद मिला और अंतिम लोकेशन रांची का ही मिला. चंद्रशेखर कुमार ऑक्सफोर्ड स्कूल से मैट्रिक पास करने के बाद कोटा चला गया था. वह कोटा में 11 वीं में दाखिला लेने के साथ ही मेडिकल की तैयारी कर रहा था. वह दो दिन पहले ही रांची आया था.