11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपक की मौत को लेकर प्रेमिका पर हत्या का केस दर्ज

रांची: डुमरदगा स्थित स्काइशिप मरीन इंस्टीट्यूट के संचालक दीपक सिंह की मौत को लेकर गुरुवार को हत्या का केस दर्ज किया गया. प्राथमिकी में हत्या का आरोप प्रेमिका पर लगाया गया है. दीपक के पिता अजय सिंह की शिकायत पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी के अनुसार दीपक सिंह का प्रेम प्रसंग […]

रांची: डुमरदगा स्थित स्काइशिप मरीन इंस्टीट्यूट के संचालक दीपक सिंह की मौत को लेकर गुरुवार को हत्या का केस दर्ज किया गया. प्राथमिकी में हत्या का आरोप प्रेमिका पर लगाया गया है. दीपक के पिता अजय सिंह की शिकायत पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी के अनुसार दीपक सिंह का प्रेम प्रसंग ढाई वर्ष से चल रहा था.

अजय सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब 10 दिन पूर्व अपने बेटे दीपक की शादी पूर्णिया में ही तय कर दी थी. इस बात की जानकारी दीपक को भी थी. करीब चार-पांच महीने पूर्व दीपक का झगड़ा युवती के साथ हुआ था. जिसकी जानकारी दीपक के चचेरे भाई प्रिय रंजन को थी. प्रिय रंजन ने दोनों के बीच समझौता कराया था. अजय सिंह को आशंका है कि प्रेमिका जान गयी थी कि दीपक सिंह अपने परिवार की मरजी से दूसरी युवती से शादी करनेवाला है. इसलिए उसने गोली मार कर दीपक की हत्या कर दी. पुलिस ने दीपक सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को साथ लेकर पूर्णिया चले गये.

आत्महत्या या हत्या, एफएसएल की रिपोर्ट से खुलेंगे राज : पोस्टमार्टम से पहले मेडिका में एफएसल की टीम को बुला कर दीपक के हाथ को धुलवाया गया. यह पता करने के लिए कि दीपक के हाथ में गन पाउडर के निशान हैं या नहीं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अगर एफएसल की जांच में यह स्पष्ट हो जायेगा कि दीपक के हाथ में गन पाउडर के निशान हैं, तब यह स्पष्ट हो जायेगा कि उसने खुद से गोली मार कर आत्महत्या की. फिलहाल घटनास्थल का निरीक्षण और अन्य लोगों से पूछताछ में जाे बातें सामने आयी हैं, उन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. एफएसल की रिपोर्ट से मौत के रहस्य खुल जायेंगे.

प्रेमिका ने कहा : दीपक मुझे भगा कर शादी करना चाहता था, विरोध करने पर मार ली गोली

इधर सदर थाना के दारोगा कृष्णा कुमार ने दीपक की मौत को लेकर प्रेमिका से पूछताछ की. उसने पूछताछ में दीपक के साथ प्रेस प्रसंग की बात स्वीकार की. उसने कहा कि घटना के दिन मैं अपनी सहेली पूजा के साथ उससे मिलने पहुंची थी. दीपक मुझसे शादी की जिद कर रहा था. दीपक भाग कर शादी करने के लिए मुझ पर दबाव बना रहा था. मैंने दीपक को समझाते हुए कहा कि अपने परिवारवालों के खिलाफ जाकर उससे शादी नहीं कर सकती. इस पर दीपक ने आत्महत्या के लिए पिस्टल निकाल ली. मैंने उसे समझाया, तब वह समझ गया और उसने पिस्टल टेबल पर रख दी. खाना खाने के बाद जब मैं वहां से निकलने लगी, तब दीपक ने खुद सिर में गोली मार ली. घटना के बाद मैं विचलित हो गयी थी. इसलिए अपने सहेली के साथ वहां से चली गयी. घटना की सूचना उसके दोस्त को दी.

पुलिस ने युवती की मां और भाई से पूछताछ की. दोनों ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना किसी अन्य से मिली थी. इसलिए दोनों दीपक को देखने के लिए उसके घर पहुंचे थे. तब दीपक घायल अवस्था में तड़प रहा था. प्रेमिका की तलाश में पुलिस उसके घर बुधवार को गयी थी, लेकिन वह घर में नहीं मिली थी. वह घटना के बाद कहां गयी थी, इस बिंदु पर पुलिस ने पूछताछ की. प्रेमिका ने बताया कि वह घटना के बाद घर आयी थी, लेकिन पुलिस को देखते ही वह घर से निकल कर अपनी सहेली के पास चली गयी थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती को छोड़ दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर युवती की संलिप्तता की भूमिका पर जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें