Advertisement
देवघर डीसी समेत दो बीडीओ को हुआ शो-कॉज
रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों के त्वरित समाधान पर बल दिया. उन्होंने इसके लिए संतोषजनक रिपोर्ट नहीं भेजनेवाले पदाधिकारियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जनता की शिकायतों को हल्के में नहीं लें. इनका शीघ्र समाधान ही […]
रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों के त्वरित समाधान पर बल दिया. उन्होंने इसके लिए संतोषजनक रिपोर्ट नहीं भेजनेवाले पदाधिकारियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जनता की शिकायतों को हल्के में नहीं लें. इनका शीघ्र समाधान ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है. सूचना भवन सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह बातें कही. 14 शिकायतों की समीक्षा के दौरान देवघर डीसी समेत दो बीडीओ को शो-कॉज .
देवघर डीसी के खिलाफ लापरवाही का आरोप
देवघर की ललिता देवी (पति-मनु मिर्धा) की धनरोपनी के दौरान वज्रपात से पांच अगस्त 2011 को मौत हो गयी थी. इस मामले की जांच में लापरवाही बरतने को गंभीरता से लेते हुए श्री वर्णवाल ने देवघर डीसी को शो-कॉज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने शीघ्र इस मामले में जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा.
दोषी पदाधिकारियों को चिह्नित करें, शिकायतकर्ता को उपलब्ध करायें सुविधाएं
चाईबासा के महिला कॉलेज के रात्रि प्रहरी के पद से सेवानिवृत्त साहू बानरा का छठा वेतनमान के आधार पर पेंशन निर्धारण नहीं किया गया है. इस मामले में विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया. श्री वर्णवाल ने इसके लिए दोषी पदाधिकारियों को चिह्नित करते हुए शिकायतकर्ता साहू बानरा को सभी देय सुविधाएं 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने को कहा.
स्वास्थ्य उपकेंद्र जर्जर, पेड़ के नीचे हो रहा इलाज
चतरा के शहरजाम में जर्जर हो चुके स्वास्थ्य उपकेंद्र के कारण मरीजों का इलाज पेड़ के नीचे किया जाता है. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए श्री वर्णवाल ने जिम्मेवार पदाधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि मरम्मत के लिए जल्द से जल्द राशि स्वीकृत करायें, ताकि स्वास्थ्य उपकेंद्र में ही मरीजों का इलाज हो सके. इस पर नोडल पदाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह में राशि स्वीकृत करा ली जायेगी.
मामले की जांच में लापरवाही का आरोप
गोड्डा के पोड़ैयाहाट में मनरेगा के तहत भावेश मंडल की जमीन पर सिंचाई कूप निर्माण में अनियमितता एवं फरजी मस्टर रोल के जरिये अवैध राशि की निकासी की शिकायत मिली. मामले की जांच में लापरवाही को लेकर बीडीओ को शो-कॉज किया गया है. मुख्यमंत्री के सचिव ने जिला से टीम भेज कर इसकी विस्तृत जांच कराने के
लिए कहा.
बीडीओ को शो-कॉज, जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
कोडरमा के सतगावां में रूकसाना खातून (पति-अब्दुल शमीद) की ओर से फरजी तरीके से नाम बदल-बदल कर सेविका के रूप में कार्य करने और अवैध तरीके से दूसरे की जमीन रजिस्ट्री कराने की शिकायत मिली. इस मामले में बीडीओ के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगा है़ श्री वर्णवाल ने लापरवाही बरतने पर बीडीओ को शो-कॉज जारी किया है. साथ ही उन्होंने इस मामले की शीघ्र जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement