रांची. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि भारत के राजनीतिक क्षितिज पर जयललिता एक महान व्यक्तित्व थीं. उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. वह एक संघर्षशील और जुझारू महिला थीं. इन्होंने जीवन के विविध क्षेत्रों में नयी ऊंचाईयों को छुआ.
इनका संपूर्ण जीवन गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित रहा. एक मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अपने प्रदेश की जनता के लिए कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कार्य किये. शोक जतानेवालों में उपाध्यक्ष विद्युत वरण महतो, उषा पांडेय, सत्येंद्र नाथ तिवारी,समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, प्रदीप वर्मा, नवीन जायसवाल, घुरन राम, मुनेश्वर साहू, मनोज सिंह, सुबोध सिंह, गुड्डु, नूतन तिवारी, हेमंत दास, शिव पूजन पाठक, जेबी तुबिद, राजेश शुक्ला, सरिता श्रीवास्तव, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर,अमित सिंह, नीरज पासवान, ज्योतिरेश्वर सिंह, आरती सिंह, रामकुमार पाहन, अमरदीप यादव, सोना खान, डॉ यदुनाथ पांडेय, दुखा भगत, डॉ रवींद्र कुमार राय, आशा लकड़ा, संजीव विजयवर्गीय, गामा सिंह, सत्यनारायण सिंह, राकेश भास्कर, मनोज मिश्रा, कमाल खान, प्रेम मित्तल, उमाशंकर केडिया, राजेंद्र केशरी समेत कई लोग शामिल हैं.