रांची: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा तथा अनुसूचित जाति व जनजाति महासभा द्वारा मंगलवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मुख्य समारोह का आयोजन डोरंडा उच्च न्यायालय के समीप स्थित आंबेडकर चौक पर हुआ. यहां संघ के सदस्यों ने माल्यार्पण किया. समारोह में मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के सपने को पूरा करने के लिए हमें शिक्षित, संगठित व संघर्षशील होना होगा. कांके विधायक डाॅ जीतू चरण राम ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों पर चल कर ही हम समाज का विकास हो सकता है.
समारोह के दौरान सभा के महासचिव नत्थन रजक ने मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्री मांग पत्र सीपी सिंह को सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिनारायण राम महली, संचालन उपेंद्र रजक व धन्यवाद ज्ञापन रंजन पासवान ने किया. इस अवसर पर मदन लाल दास, शंभु पासवान, धीरज कुमार, नवल पासवान, अशोक राम, रामलगन राम, संजीव कुमार, सत्यदेव राम, नरेश राम, संतोष रवि, रणधीर रजक आदि उपस्थित थे .
एयरपोर्ट में आंबेडकर की पुण्यतिथि मनी
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में मंगलवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की 60वीं पुण्यतिथ मनायी गयी. एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संघ के एम एक्का ने उपस्थित लोगों से बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया. इस अवसर पर निदेशक एयरपोर्ट अनिल विक्रम, विलफ्रेट केरकेट्टा मुख्य रूप से उपस्थित थे.