13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में लाठी-डंडे लेकर निकले जमशेदपुर में पांच घंटे सड़क जाम की

रांची/ धनबाद/ लोहरदगा/ जमशेदपुर/देवघर : लोहरदगा में बड़ी संख्या में बंद समर्थक पारंपरिक हथियारों के साथ सड़कों पर उतरे और प्रमुख सड़कें जाम कर दीं. बंद समर्थकों ने रघुवर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पावरगंज चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया. बंद को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. इस दौरान […]

रांची/ धनबाद/ लोहरदगा/ जमशेदपुर/देवघर : लोहरदगा में बड़ी संख्या में बंद समर्थक पारंपरिक हथियारों के साथ सड़कों पर उतरे और प्रमुख सड़कें जाम कर दीं. बंद समर्थकों ने रघुवर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पावरगंज चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया. बंद को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. एसपी कार्तिक एस पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए थे. बंद के दौरान बाजार वीरान देखी गयी. बंद समर्थकों ने रांची-लोहरदगा यात्री ट्रेन को भी टांगरबंसली के पास आधे घंटे रोक दिया. बाद में पुलिस के आने के बाद ट्रेन खुली. लोहरदगा शहर के सभी मार्गों से जुलूस निकला.
कोल्हान में बंद का खासा असर रहा : कोल्हान में बंद का खासा असर रहा. जमशेदपुर में आदिवासी समुदाय व ग्रामसभा के लोगों ने मानगो से कदमा को जोड़ने वाले मरीन ड्राइव को करीब पांच घंटे तक जाम रखा. इस कारण दोनों लेन पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक जाम रहा. वहीं, घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में 105 लोगों को गिरफ्तार किया गया. ग्रामीण इलाके में कई स्थानों पर रोड जाम करने की कोशिश की गयी, लेकिन पुलिस बलों के हस्तक्षेप से तुरंत जाम हटा – चाईबासा में सदर की दुकानें बंद रहीं, लंबी दूरी की बसें नहीं चली. जबकि, चक्रधरपुर में मनोहरपुर से रांची व अन्य स्थानों के लिए लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं. सोनुवा में सुबह से ही दुकानें बंद रहीं. आवागमन ठप रहने से बाजार व सड़कोंं पर सन्नाटा पसरा रहा. सरायकेला-खरसावां के कुचाई में बाजार बंद रहा.
संताल में झारखंड बंद का मिलाजुला असर : संतालपरगना में झारखंड का बंद का मिला-जुला असर दिखा. सुरक्षा के कड़े प्रबंध के चलते, बंद समर्थक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाये. संताल के साहेबगंज के बोरियो, पाकुड़ के महेशपुर, पाकुड़िया, गोड्डा के महगामा, दुमका के रामगढ़ और देवघर के चितरा इलाके में बंद का असर दिखा. गोड्डा के महगामा में 1500 की संख्या में बंद समर्थकों ने जुलूस निकाला जबकि दुमका के रामगढ़ में कांग्रेसी नेता की गिरफ्तारी के विरोध में बंद समर्थक हरवे हथियार के साथ सड़क पर उतरे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, संताल के छह जिले में तकरीबन 210 से अधिक बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. कुल मिलाकर संताल में बंद शांतिपूर्ण रहा.
धनबाद-गिरिडीह-बोकारो में सामान्य रहा जनजीवन : सीएनटी-एसपीटी संशोधन के खिलाफ धनबाद, गिरिडीह व बोकारो में बंद का कोई असर नहीं दिखा. सामान्य दिनों की तरह दुकानें खुली रहीं. वाहन भी चले. हालांकि, लंबी दूरी के वाहन कम चले. बाजार भी सामान्य रहा. कोई समर्थक सड़क पर नहीं दिखे, हालांकि पुलिस की तगड़ी व्यवस्था थी. गिरिडीह में बंद को नैतिक समर्थन दे रहे झामुमो ने मुख्यालय में प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें