रांची: प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में पारा शिक्षकों के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित रहेगी. टेट परीक्षा के बाद प्रस्तावित प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में भी पारा शिक्षकों को 50 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा. लेकिन, अगर आरक्षित सीट के अनुरूप पारा शिक्षक परीक्षा में सफल नहीं हुए, तो आरक्षित सीट रिक्त नहीं रखी जायेगी.
पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित रिक्त सीट टेट पास अन्य अभ्यर्थियों से भरी जायेगी. आरक्षण का लाभ उन्हीं पारा शिक्षक को मिलेगा, जो सर्व शिक्षा अभियान के तहत दो वर्ष की अटूट सेवा पूरी कर चुके हैं.
पारा शिक्षकों के लिए आरक्षण क्षैतिज होगा अर्थात प्रत्येक श्रेणी के लिए सीट आरक्षित होगी. राज्य में लगभग 25 हजार प्राथमिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं.