बानो (सिमडेगा): सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के विंतुका स्कूल के समीप मंगलवार रात 9.30 बजे पुलिस व पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के पैर में गोली लगने का पुलिस ने दावा किया है. एसपी राजीव रंजन ने बानो थाना में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी़.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दिनेश गोप अपने सहयोगी के साथ पांगुर से टाटी जानेवाला है. सूचना पर गिरदा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार व महाबुआंग थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह सदल-बल रात में ही विंतुका पहुंचे. इसी क्रम में विंतुका स्कूल के समीप दो बाइक पर पांच उग्रवादियों को आते देखा. पुलिस पर नजर पड़ते ही वे लोग फायरिंग करने लगे. लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चलीं.
एसपी ने दावा करते हुए कहा कि गोलीबारी में दिनेश गोप के पैर में गोली लगी है. अंधेरे का लाभ उठा कर सभी उग्रवादी भागने में सफल हो गये. बाइक में भी पांच गोलियों के निशान पाये
गये हैं.
पदाधिकारी व जवान किये गये पुरस्कृत
एसपी राजीव रंजन ने मुठभेड़ में शामिल गिरदा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, महाबुआंग थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह, सिपाही सरतू नगेशिया, अंसलेम एक्का, विदेश्वर मुंडा को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया.
घटनास्थल से बरामद सामान
इंसास की गोली : 36, इंसास का खोखा : 10, एके 47 का खोखा : तीन, मोबाइल चार्जर : 10, मोबाइल चार्जर का बोर्ड : दो, बुलेट बाइक : एक, हीरो करिज्मा बाइक : एक