Advertisement
ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री ने कहा काम में रुचि नहीं लेनेवालों की विभाग में जगह नहीं
रांची: ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि काम में रुचि नहीं लेनेवाले इंजीनियरों की जगह विभाग में नहीं है. उन्होंने इंजीनियरों को चेतावनी देते हुए कहा कि योजनाओं को समय से पूरा करें और गुणवत्ता पर खास ध्यान दें. पीएमजीएसवाइ की योजनाओं में देरी पर उन्होंने चिंता जतायी. साथ ही […]
रांची: ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि काम में रुचि नहीं लेनेवाले इंजीनियरों की जगह विभाग में नहीं है. उन्होंने इंजीनियरों को चेतावनी देते हुए कहा कि योजनाओं को समय से पूरा करें और गुणवत्ता पर खास ध्यान दें. पीएमजीएसवाइ की योजनाओं में देरी पर उन्होंने चिंता जतायी. साथ ही इंजीनियरों से कहा कि वे समयबद्ध काम करें, ताकि जनता को योजना का लाभ समय से मिल सके.
मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि हर साल हम योजना में 1800 करोड़ पीछे जा रहे हैं. हम क्या जवाब देंगे सीएम को? उन्होंने कहा कि हैंड्स रहते हुए हम काम में पीछे चल रहे हैं. इसकी कैसे भरपाई करेंगे. क्या आपके मन में डर नहीं है? राज्य की चिंता नहीं है? श्री मुंडा सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में पीएमजीएसवाइ की सड़कों की समीक्षा कर रहे थे.
बैठक में इंजीनियरों को दिसंबर तक 900 किमी सड़क पूरा करने का लक्ष्य दिया गया. उसके मुताबिक 266.76 करोड़ रुपये खर्च करने का भी लक्ष्य तय किया गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में प्रमंडलवार खर्च करने का टारगेट तय किया गया है. इसमें से प्रमंडलों को 166.80 करोड़ व केंद्रीय एजेंसियों को 99.96 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है.वहीं जिन योजनाअों का टेंडर हो गया है, उस पर जल्द काम शुरू कराने को कहा गया है. जो योजनाएं धीमी है, उस पर तेजी से काम करने को कहा गया है.
लक्ष्य पूरा नहीं हुआ, तो इइ पर की जायेगी कार्रवाई : मंत्री ने कहा कि हर प्रमंडल को जो लक्ष्य दिये गये हैं, उसके मुताबिक अगर खर्च नहीं हुआ, तो संबंधित कार्यपालक अभियंताअों पर कार्रवाई की जायेगी.
दुमका की रिपोर्ट पर उठाया सवाल : मौके पर अफसरों ने दुमका की प्रगति रिपोर्ट देख कर उस पर सवाल उठाया. अधिकारियों ने कहा कि 12वें फेज से भी पुरानी 26 योजनाएं यहां हैं. करीब 63 किमी लंबी सड़क है. इस पर काम नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement