Advertisement
दो करोड़ रुपये से आरआरडीए भवन का होगा सौंदर्यीकरण
टेंडर निकला, 13 दिसंबर तक इसमें भाग ले सकेंगे रांची . कचहरी स्थित रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) भवन अब नये रंग व रूप में दिखेगा. इस भवन का सौंदर्यीकरण 2.09 करोड़ की लागत से किया जायेगा. इसको लेकर आरआरडीए के कार्यपालक अभियंता ने टेंडर निकाला है. टेंडर में भाग लेने की अंतिम तिथि 13 […]
टेंडर निकला, 13 दिसंबर तक इसमें भाग ले सकेंगे
रांची . कचहरी स्थित रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) भवन अब नये रंग व रूप में दिखेगा. इस भवन का सौंदर्यीकरण 2.09 करोड़ की लागत से किया जायेगा. इसको लेकर आरआरडीए के कार्यपालक अभियंता ने टेंडर निकाला है. टेंडर में भाग लेने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है.
इस भवन के रिनोवेशन कार्य के तहत यहां लिफ्ट लगाने से लेकर रंग-रोगन सहित कार्यालयों को दुरुस्त किया जायेगा. इसके प्रवेश द्वार को भी परिवर्तित किया जायेगा. भवन के प्रवेश द्वार के समीप ही रंग बिरंगे अक्षरों में रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार का चमकता गेट लगाया जायेगा.
नवंबर माह में ही इस भवन के तीसरे तल्ले पर जुडको का कार्यालय खुला था. इस दौरान आरआरडीए अध्यक्ष परमा सिंह ने नगर विकास मंत्री से मांग की थी कि तीसरे तल्ले का सौंदर्यीकरण तो हो गया है, परंतु पहला व दूसरा तल्ला जर्जर है. इसलिए इस भवन के नीचे से लेकर ऊपर तक सौंदर्यीकरण किया जाये. इस पर मंत्री ने कहा था कि जल्द ही भवन का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement