रांची : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर रांची एयरपोर्ट से करीब 42 लाख रुपये मूल्य का जेवर जब्त किया. शुक्रवार को करण टिबड़ेवाल नामक व्यक्ति मुंबई से इंडिगो विमान से शाम 5.15 बजे रांची पहुंचा. इससे पूर्व ही आयकर अनुसंधान निदेशक मयंक मिश्रा अन्य अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट पहुंच चुके थे.
करण जैसे ही हवाई जहाज से उतरे आयकर अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद उसे एयरपोर्ट के एक कमरे में ले जाकर जांच की गयी. जांच के क्रम में 42 लाख रुपये के जेवर मिले. उसने बताया कि जेवर रांची के विजय अग्रवाल नामक व्यक्ति का है. बताया जाता है कि विजय अग्रवाल ने अपने बेटे की शादी के लिए मुंबई से जेवर की खरीदारी की है. आयकर अधिकारी जेवर खरीद के लिए किये गये भुगतान से संबंधित दस्तावेज की जांच कर रहे हैं.
क्यों हुई कार्रवाई : सरकार ने 500-1000 के पुराने नोटों को रद्द करने के बाद काले धन की जांच पड़ताल के लिए आदेश जारी कर रखा है. इस आदेश के आलोक में नकदी, सोना या चांदी लेकर चलनेवालों से उसके स्रोतों के बारे में जानकारी ली जाती है. इसी आदेश के तहत मुंबई से जेवर लेकर आनेवाले की सूचना रांची आयकर विभाग को दी गयी. इसके बाद आयकर विभाग ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की.