इसमें कहा गया है कि बिल पास होने के दौरान असंसदीय व असंवैधानिक तरीके से विधानसभा के अंदर अपरिचित एवं नशे में धुत्त व्यक्तियों के द्वारा विधायी कार्य को प्रभावित किया गया. विरोध करने पर किसी ने भी विपक्ष की बात नहीं सुनी. राज्यपाल से कहा कि वे संविधान की रक्षक हैं, झारखंड में लोकतंत्र खतरे में है. विपक्षी दलों के सदस्यों ने राज्यपाल से आग्रह किया कि सदन की कार्यवाही का सीसीटीवी फुटेज देख कर वे स्वविवेक से निर्णय लें.
Advertisement
राज्यपाल से मिला विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, की मांग सदन की कार्यवाही असंवैधानिक, निरस्त करें
रांची : सीएनटी/एसपीटी एक्ट संशोधित विधेयक के मामले में एक बार फिर प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विपक्ष बुधवार को राजभवन पहुंच कर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मिला. श्री सोरेन ने राज्यपाल से कहा कि सत्तारूढ़ दल द्वारा बुधवार को सदन में अलोकतांत्रिक तरीके से सीएनटी-एसपीटी संशोधन बिल को पास कराया है. […]
रांची : सीएनटी/एसपीटी एक्ट संशोधित विधेयक के मामले में एक बार फिर प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विपक्ष बुधवार को राजभवन पहुंच कर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मिला. श्री सोरेन ने राज्यपाल से कहा कि सत्तारूढ़ दल द्वारा बुधवार को सदन में अलोकतांत्रिक तरीके से सीएनटी-एसपीटी संशोधन बिल को पास कराया है. भारतीय राजनीति के संसदीय इतिहास में ऐसा उदाहरण न मिला है और न मिलेगा.
श्री सोरेन ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि इस असंवैधानिक कार्यवाही को निरस्त करें, ताकि राज्य को अराजक स्थित में पहुंचने से बचाया जा सके. श्री सोरेन ने राज्यपाल को इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement