रांची. एमसीआइ द्वारा एमबीबीएस कोर्स की अवधि साढ़े पांच वर्ष से बढ़ा कर साढ़े सात वर्ष किये जाने के विरोध में गुरुवार को रिम्स के सभी सत्रों के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया.
अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और रिम्स निदेशक डॉ तुलसी महतो को ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने पदाधिकारियों तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया है. विद्यार्थियों का कहना है कि कोर्स की अवधि को बढ़ाया जाना सही नहीं है. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की मांगों का सीनियर चिकित्सकों ने भी समर्थन किया. 14 फरवरी को रिम्स के सारे चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. विद्यार्थियों ने कहा कि रूरल पोस्टिंग से उन्हें कोई परेशानी नहीं है.
साढ़े पांच वर्ष की जो अवधि है, उसमें एक वर्ष का इंटर्नशिप भी शामिल है, उसी में रूरल पोस्टिंग को भी जोड़ दिया जाये. गौरतलब है कि रिम्स के वर्ष 2008 से लेकर 2013 बैच के यूजी के विद्यार्थियों ने बुधवार को मौन जुलूस निकाला था.