13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग-गिरिडीह में 25.77 लाख जप्त, रांची में जेवर व्यापारियों के पास 7.5 करोड़ कालेधन के सबूत

हजारीबाग :हजारीबाग के टाटीझरिया व बरही पुलिस ने 23.77 लाख रुपये जब्त किये हैं. टाटीझरिया पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपये जब्त किये हैं. गिरिडीह निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी गांव निवासी बिनोद प्रसाद साहू अपनी कार (जेएच-10एम-8191) से 10 लाख रुपये लेकर हजारीबाग जा रहा था. कार में एक-एक […]

हजारीबाग :हजारीबाग के टाटीझरिया व बरही पुलिस ने 23.77 लाख रुपये जब्त किये हैं. टाटीझरिया पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपये जब्त किये हैं. गिरिडीह निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी गांव निवासी बिनोद प्रसाद साहू अपनी कार (जेएच-10एम-8191) से 10 लाख रुपये लेकर हजारीबाग जा रहा था. कार में एक-एक हजार के 10 बंडल थे. बिनोद ने पुलिस को बताया कि उसने शादी के लिए अपने बहनोई हजारीबाग झंडा चौक निवासी अभिषेक कुमार से उधार लिया था. अब वह पैसे लौटाने जा रहा था. अभिषेक डीलर का पुत्र है. पुलिस ने मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है.

बोलेरो में मिले 13.77 लाख: इधर, बरही पुलिस ने जवाहर घाटी में एक बोलेरो से 13.77 लाख रुपये (500 व 1000 के नोट) जब्त किये. बोलेरो में तीन लोग सवार थे. तीनों को पकड़ लिया गया है. प्रमोद कुमार यादव (ग्राम दुलमाहा ) के पास से 4.77 लाख रुपये, जोगेश्वर प्रजापति (ग्राम दुधपनिया) के पास से पांच लाख और राजकुमार राम (ग्राम दुलमाहा) के पास से चार लाख रुपये मिले हैं. तीनों ने बताया है कि राशि पोकलेन मशीन के भुगतान से मिली है. उनकी पोकलेन महोबा (उत्तर प्रदेश) में एक ठेकेदार के अधीन चल रही है. वे लोग महोबा से राशि लेकर ट्रेन से कोडरमा स्टेशन आये. वहां से बोलेरो से घर लौट रहे थे. थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले को आयकर के हवाले कर दिया गया है.

इधर, गिरिडीह में बाइक की डिक्की में मिले दो लाख

नगर थाना पुलिस ने जांच के दौरान एक बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये बरामद किये हैं. बस स्टैंड के पास शुक्रवार की शाम को पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान पीरटांड़ के एक युवक की डिक्की से रुपये बरामद हुए. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी बीरेंद्र राम ने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है.

रांची में जेवर व्यापारियों के पास 7.5 करोड़ कालेधन के सबूत

रांची :आयकर सर्वे के दौरान रांची व रामगढ़ के जेवर व्यापारियों के पास साढ़े सात करोड़ के कालेधन होने के सबूत मिले हैं. सोना-चांदी के स्टाॅक में भारी अंतर पाये जाने के बाद इन व्यापारियों ने 4.40 करोड़ के जेवर को अपना ही कालाधन मान लिया है. इस रकम पर टैक्स देने की बात स्वीकार कर ली है. इन व्यापारियों ने 500 व 1000 के नोटों का प्रचलन बंद होने के बाद तीन करोड़ से अधिक बैंकों में जमा कराये हैं. व्यापारियों ने इस राशि को पहले की नकद बिक्री बतायी है. आयकर अधिकारियों ने बैंक में जमा नकद रकम के सिलसिले में अलग से जांच शुरू कर दी है. Â आयकर उप निदेशक अनुसंधान मयंक मिश्रा और उपायुक्त रंजीत मधुकर के नेतृत्व में गुरुवार को शुरू हुआ सर्वे शनिवार शाम को खत्म हो गया.

हीरा-पन्ना ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान में भी स्टाॅक से अधिक जेवर पाये गये. प्रतिष्ठान के मालिक अजय ने 15 लाख रुपये के जेवरात को अपनी अघोषित संपत्ति मानी और टैक्स देने की बात स्वीकार की.
500-1000 रुपये के नोटों का प्रचलन बंद होने बाद प्रदीप कुमार और हीरा-पन्ना ज्वेलर्स ने मिल कर बैंक में दो करोड़ रुपये से अधिक जमा काराये हैं. इस राशि को पहले की नकद बिक्री बतायी है. नकद बिक्री के दावों को संदेहास्पद मानते हुए आयकर विभाग ने इसके लिए अलग से जांच शुरू की है.
कहां-क्या मिला
अपर बाजार स्थित अलका व न्यू अलका ज्वेलर्स में स्टाॅक रजिस्टर में सात करोड़ के जेवरात होने की बात दर्ज थी. पर दुकान में 10 करोड़ के जेवरात पाये गये. पूछताछ के बाद प्रतिष्ठान के मालिक शंकर प्रसाद व दिलीप प्रसाद ने 2.5 करोड़ के जेवर को अपनी अघोषित संपत्ति बतायी. इस पर टैक्स देने की बात स्वीकार की.
प्रदीप कुमार की रांची स्थित दुकान के स्टाॅक में भारी अंतर पाया गया है. उन्होंने रांची स्थित दुकान में एक करोड़ व रामगढ़ स्थित दुकान में 75 लाख के जेवर के स्टाॅक को अघोषित संपत्ति बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें