14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 बसों की होगी जांच

रांची: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने सरकारी बस स्टैंड से खुलने वाली 12 बसों के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान को जांच का जिम्मा दिया गया है. प्राधिकार ने एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. जांच ऐसी बसों का किया जा रहा है, जिन्हें दो […]

रांची: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने सरकारी बस स्टैंड से खुलने वाली 12 बसों के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान को जांच का जिम्मा दिया गया है. प्राधिकार ने एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
जांच ऐसी बसों का किया जा रहा है, जिन्हें दो खेप के लिए परमिट आवंटित की गयी थी, लेकिन वे एक ही खेप का परिचालन कर रही हैं. प्राधिकार ने वैसी बसों का नंबर भी जारी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार प्राधिकार को बराबर सूचना मिल रही है कि बसों का परिचालन आवंटित खेप के अनुरूप परिचालन नहीं हो रहा है. इसे गंभीरता से लेते हुए प्राधिकार ने उक्त कार्रवाई की है. इधर, नयी एसी बसों की भी टाइमिंग शिड्यूल लगभग अंतिम चरण में है. बसों के दो खेप का परमिट दिये जाने के कारण टाइमिंग शिड्यूल में भी परेशानी हो रही है.
जिन बसों के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये
मालिकों के नाम वाहन संख्या
अभिषेक कुमार जेएच05बीएफ-9690
पुष्पा तिवारी जेएच05बीबी-6924
पुष्पा तिवारी जेएच05बीबी-6692
सुनील कुमार सिन्हा जेएच05बीएच-2675
विशाल कुमार जेएच05बीएच-9194
अभिषेक कुमार जेएच05बीजे-9699
हेमंत कुमार जेएच05बीएच-5060
सुनील कुमार सिन्हा जेएच05बीएच-1449
तारकेश्वर तिवारी जेएच05बीएच-8404
अभिषेक कुमार जेएच05बीएफ-9699
अभिषेक कुमार जेएच05बीइ-9990
विशाल कुमार जेएच05बीएच-7440
शिकायतें मिली हैं कि कई बसें आवंटित खेप के अनुसार परिचालन नहीं कर रहे हैं. यह गंभीर बात है. इसके लिए हमने जांच के लिए डीटीओ को कहा है. कोई बस इस तरह करते पाये गये तो उनका परमिट रद कर दिया जायेगा.
मनोज कुमार, उप परिवहन आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें