रांची: रांची-लोहरदगा ही नहीं गुमला के किसानों को भी पटवन सामग्री देने के नाम पर ठगा गया है. सब्सिडी के बारे में यहां के किसानों को भी ठीक से पता नहीं है. न ही वे योजना के बारे में ठीक से जानते हैं. यहां के कई किसानों को पटवन सामग्री के नाम पर कुछ फिल्टर टैंक, पीवीसी पाइप दिये गये हैं, पर 10 महीने से सारा सामान पड़ा हुआ है. कुछ सामान खेत, तो कुछ घर में पड़े-पड़े खराब हो रहे हैं.
राम विलास रोज करते हैं इंतजार
घाघरा के रहनेवाले राम विलास उरांव को 10 महीने पहले फिल्टर टैंक व पीवीसी पाइप दिया गया था. तब से वह इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके खेत में पटवन की व्यवस्था होगी. इसके लिए कई बार उन्होंने आपूर्तिकर्ताओं से संपर्क किया, पर वे ठगते रहे. राम विलास के खेत व घर में सामान पड़ा हुआ है. उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. आपूर्तिकर्ता पैसा लेकर चलते बने.
कुआं है ही नहीं, दे दी मशीन
यहां एक ऐसा खेत भी है, जहां कुआं है ही नहीं, पर वहां मशीन लगा दिया गया है. बिना पानी की व्यवस्था के पटवन कैसे हो, इसे लेकर सब चिंतित हैं. पर आपूतिकर्ता टैंक देकर चले गये हैं.
महली का भी खेत है बंजर
महली गोप के साथ भी ऐसा ही हुआ है. उनके खेत में फिल्टर टैंक तो लगा दिया गया, पर पटवन का काम नहीं हो रहा है. खेत बंजर पड़ा हुआ है. खेती भी नहीं हो रहा है. महली से मुलाकात नहीं हुई, पर ग्रामीण कहते हैं कि वह रिक्शा चला कर जीवन गुजर-बसर कर रहा है.