11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा ने किया ऐलान, सरकार के खिलाफ होगा उलगुलान

रांची : झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा ने घोषणा किया है कि रघुवर दास की निरंकुश व आदिवासी विरोधी सरकार की कुचेष्टा के खिलाफ उलगुलान (आंदोलन) किया जायेगा़ संयोजक डॉ करमा उरांव, देवकुमार धान, प्रेमशाही मुंडा व अन्य ने होटल गंगा आश्रम में कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट संशोधन अध्यादेश के निरस्त होने के बाद […]

रांची : झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा ने घोषणा किया है कि रघुवर दास की निरंकुश व आदिवासी विरोधी सरकार की कुचेष्टा के खिलाफ उलगुलान (आंदोलन) किया जायेगा़ संयोजक डॉ करमा उरांव, देवकुमार धान, प्रेमशाही मुंडा व अन्य ने होटल गंगा आश्रम में कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट संशोधन अध्यादेश के निरस्त होने के बाद सरकार पुन: संशोधित रूप में मालिकाना हक को भ्रामक कर टीएसी के अपरिपक्व निर्णय का सहारा लेकर विधानसभा में बिल प्रस्तुत कर पारित कराना चाहती है़ सरकार के निर्णयों के खिलाफ लगातार कार्यक्रम किये जायेंगे़
टीएससी के 11 सदस्यों के विधानसभा क्षेत्रों में निंदा सभा कर गद्दार घोषित किया जायेगा
उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को उक्त संशोधन के विरोध में, सोयको गोलीकांड में शहीद अब्राहम मुंडू को श्रद्धांजलि देने के लिए और सीएनटी की 108वीं जयंती के उपलक्ष्य में संगम गार्डेन मोरहाबादी में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़ गोलीकांड में घायल लोगों के प्रति सम्मान भी व्यक्त किया जायेगा़ यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा़ वहीं 17 से 19 नवंबर के बीच टीएससी के 11 सदस्यों के विधानसभा क्षेत्रों में निंदा सभा कर गद्दार घोषित किया जायेगा व पुतला दहन किया जायेगा़.

टीएसी के विशेषज्ञ सदस्य रतन तिर्की, जेबी तुबिद व लुईस मरांडी का पुतला दहन राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक में करेंगे़ जिस दिन संशोधन विधेयक विधानसभा में प्रस्तुत की जायेगी, उन दिन आदिवासी समाज काला दिवस मनायेगा़ अपने पहनावे में काला बिल्ला, चौक-चौराहों व अन्य प्रमुख जगहों तथा वाहानों में काला झंडा लगायेंगे़ दो दिसंबर को झारखंड बंद किया जायेगा़ बंद के पूर्व की तिथियों में क्षेत्रवार, प्रखंडवार व जिलावार सभाएं होंगी़ 21 नवंबर को दखल-दिहानी की मांग को लेकर रांची उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे़ संवाददाता सम्मेलन में लक्ष्मीनारायण मुंडा बलकू उरांव, गुन्नु तिर्की, सी मुंडा भी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें