कार्यक्रम का आयोजन मुंडारी खूंटकट्टी और भुइंयारी परिषद ने एक्ट के 108 वर्ष पूरे होने पर किया था. मौके पर शिबू सोरेन ने कहा : ग्रामीण जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए सदैव जागरूक रहे, क्योंकि भाजपा सरकार की नजर इसी पर है.
सरकार की मंशा कभी पूरी नहीं होने दी जायेगी. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, तोरपा विधायक पौलुस सुरीन व चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि सरकार आदिवासी-मूलवासी की भूमि को हड़पने व उसे पूंजीपतियोंं को बेचने की मंशा से एक्ट में संशोधन कर रही है. सोयको में पुलिस की गोली से मारे गये अब्राहम मुंडा की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा.