11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक, पूरे साल मनेगा इंदिरा जन्मशताब्दी समारोह

रांची : प्रदेश कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी का जन्मशताब्दी समारोह वर्ष भर मनायेगी़ 19 नवंबर से पूरे वर्ष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे़ जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होंगे़ कांग्रेसी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे़ बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक हुई़ इसमें कार्यक्रम का खाका तैयार किया […]

रांची : प्रदेश कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी का जन्मशताब्दी समारोह वर्ष भर मनायेगी़ 19 नवंबर से पूरे वर्ष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे़ जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होंगे़ कांग्रेसी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे़ बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक हुई़ इसमें कार्यक्रम का खाका तैयार किया गया़ प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने जिलाध्यक्षों को कार्यक्रम और संगठन को लेकर दिशा-निर्देश दिये़ बैठक में तय किया गया कि पूरे राज्य में इंदिरा ज्योति यात्रा निकाली जायेगी़.

प्रखंडों में सेमिनार, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, इंदिरा गांधी की जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता एवं बुकलेट का वितरण किया जायेगा. प्रखंड स्तर पर भी अलग-अलग समय में पदयात्रा होगी. स्कूल-कॉलेज में प्रतियोगिता, इंदिरा गांधी की जीवनी पर परिचर्चा होगी. पार्टी स्तर पर पर्यावरण सुरक्षा को लेकर भी कार्यक्रम होंगे़ निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा सत्र में बड़कागांव, गोला और खूंटी गोलीकांड, सीएनटी–एसपीटी एक्ट में संशोधन और सरकार की नीतियों के खिलाफ विधानसभा घेराव किया जायेगा़ कार्यक्रम में सभी जिला की भागीदारी होगी़ बैठक में रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रमा खलखो ने समाचार पत्रों में कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी का विरोध करते हुए निंदा प्रस्ताव लाया़ इसका जिलाध्यक्षों ने समर्थन किया़.
जिलाध्यक्षों को कमेटी बनाने का निर्देश
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने सभी जिलाध्यक्षों को अपने-अपने जिले में बूथ कमेटी, प्रखंड कमेटी एवं जिला कमेटी जल्द से जल्द बना कर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भेजने को कहा़ इसमें अनुशासन समिति, मीडिया और सोशल मीडिया कमेटी को भी शामिल करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र से जुड़े स्थानीय मुद्दों और समस्याओं को चिह्नित कर उस पर कार्यक्रम आयोजित करे़ं इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं की सहभागिता भी सुनिश्वित करे़ं प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्षों को ग्रास रूट पर काम करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें