Advertisement
सांसद के स्वागत समारोह में आया था माओवादी, गिरफ्तार
रांची/ नोवामुंडी: नोवामुंडी चौक पर मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के स्वागत समारोह से पुलिस ने माओवादी पहाड़ सिंह लागुरी को गिरफ्तार किया. वह भाजपा का कार्यकर्ता बताया जाता है. हाल में चाईबासा गेस्ट हाउस प्रकरण में गिरफ्तार शंकर सिरका ने इस मामले में पहाड़ सिंह लागुरी का नाम […]
रांची/ नोवामुंडी: नोवामुंडी चौक पर मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के स्वागत समारोह से पुलिस ने माओवादी पहाड़ सिंह लागुरी को गिरफ्तार किया. वह भाजपा का कार्यकर्ता बताया जाता है. हाल में चाईबासा गेस्ट हाउस प्रकरण में गिरफ्तार शंकर सिरका ने इस मामले में पहाड़ सिंह लागुरी का नाम लिया था. पहाड़ सिंह पर माओवादी होने का आरोप है. शंकर सिरका के बयान के बाद पुलिस उसे खोज रही थी. उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज है. वह फरार चल रहा था.
किसी को नहीं लगी भनक : बताया जाता है कि पहाड़ सिंह लागुरी सांसद को माला पहना कर उनका स्वागत करनेवाला था, लेकिन इसके पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया. पहाड़ सिंह लागुरी को पुलिस ने इस तरह गिरफ्तार किया कि भीड़ में किसी को भनक तक नहीं लगी. सांसद लक्ष्मण गिलुवा का स्वागत समारोह के बीच भीड़ में पुलिस की नजर पहाड़ सिंह पर पड़ गयी. इसके बाद पुलिस ने उसे भीड़ से अलग कर अपने साथ लेकर चली गयी.
पहाड़ सिंह के गांव में पुलिस ने की थी छापेमारी : तीन थाना क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार की सुबह पहाड़ सिंह के गांव जामजुई में छापेमारी की थी. गांव में चारों तरफ उसकी खोजबीन हुई थी. पुलिस की कार्रवाई से युवा गांव छोड़ कर भाग गये थे. वहां केवल महिलाएं थीं. छापेमारी के दौरान गांव में पहाड़ सिंह नहीं मिला. कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने पहाड़ सिंह लागुरी को नोवामुंडी चौक से गिरफ्तार कर लिया.
क्या है चाईबासा गेस्ट हाउस प्रकरण : चाईबासा गेस्ट हाउस में ठहरनेवाले वीआइपी, नेता, अफसर, पुलिस आदि की जानकारी नक्सलियों को देने की भनक पुलिस को लगी थी. मामले में खानसामा वीरेंद्र दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके बाद यह मालूम हुआ कि गेस्ट हाउस में ठहरने वाले वीआइपी के मूवमेंट की जानकारी नक्सलियों को वीरेंद्र दास देता था. मामले में पांच लोगों को नामजद बनाया गया है. इनमें वीरेंद्र दास समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement