रांची: अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गयी है. मंगलवार से कर्मचारी काम पर वापस आ जायेंगे. कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव एसके सत्पथी के साथ हुई वार्ता के बाद कर्मियों ने हड़ताल से वापस आने का फैसला लिया.
वार्ता के दौरान कर्मचारियों की कई मांगों पर सहमति बनी है. इस पर सरकार व संघ के प्रतिनिधियों का संयुक्त हस्ताक्षर हुआ है.
जानकारी के मुताबिक 21 जनवरी से राज्यभर के अनुसचिवीय कर्मचारी हड़ताल पर थे. इससे कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गया था. जाति-आय-आवासीय प्रमाण पत्र से लेकर जमीन संबंधी कामकाज भी नहीं हो रहे थे. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. कोषागारों में भी कामकाज नहीं हो पा रहा था. इधर, रांची जिले के कर्मचारी छह फरवरी से काम पर वापस आ गये हैं. पर 23 जिलों के कर्मी लिखित आश्वासन के बाद ही हड़ताल से वापस आने में अड़े हुए थे.