Advertisement
दीवाली-छठ नजदीक शहर कचरे के ढेर पर
रांची : तीन दिन बाद दीवाली है. लोग अपने-अपने घरों की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई और सजावट में जुटे हुए हैं. इस दौरान घरों से निकलनेवाला कचरा गली-मोहल्लों में डस्टबिन या सड़कों के किनारे फेंका जा रहा है. वहीं, इस कूड़े का उठाव का काम पूरी तरह से ठप हो गया है.चूंकि करीब दस दिनाें से कचरे […]
रांची : तीन दिन बाद दीवाली है. लोग अपने-अपने घरों की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई और सजावट में जुटे हुए हैं. इस दौरान घरों से निकलनेवाला कचरा गली-मोहल्लों में डस्टबिन या सड़कों के किनारे फेंका जा रहा है. वहीं, इस कूड़े का उठाव का काम पूरी तरह से ठप हो गया है.चूंकि करीब दस दिनाें से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है, इसलिए लोग मजबूरी में कचरे को जलाने लगे हैं, जिससे प्रदूषण फैल रहा है.
प्रमुख सड़कों तक सिमटी सफाई व्यवस्था
फिलहाल, रांची नगर निगम द्वारा शहर की प्रमुख सड़कों से ही कचरा उठाया जा रहा है. गली-मोहल्ले से कचरे का उठाव ठप है. निगम के वाहन अगर गली मोहल्ले में घुस भी रहे हैं, तो केवल एक-दो जगहों से कचरा उठा कर निकल जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर रांची नगर निगम द्वारा ‘रांची एमएसडब्ल्यू’ को सफाई व्यवस्स्था की जिम्मेदारी दी गयी है. यह कंपनी सभी 55 वार्डों में कचरे का उठाव कब से शुरू करेगी, इस पर भी संशय बरकरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement