Advertisement
जांच में ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली की पुष्टि
सुरजीत सिंह रांची : लातेहार के चंदवा स्थित सिकनी कोलियरी में ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली हो रही है. वसूली ट्रक ऑनर एसोसिएशन द्वारा की जा रही है. एसडीओ और डीएसपी की जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. एसडीओ-डीएसपी ने जांच रिपोर्ट डीसी को भेज दी है. साथ ही वसूली करने वालों पर […]
सुरजीत सिंह
रांची : लातेहार के चंदवा स्थित सिकनी कोलियरी में ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली हो रही है. वसूली ट्रक ऑनर एसोसिएशन द्वारा की जा रही है. एसडीओ और डीएसपी की जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. एसडीओ-डीएसपी ने जांच रिपोर्ट डीसी को भेज दी है. साथ ही वसूली करने वालों पर कार्रवाई की अनुशंसा की है. ट्रांसपोर्टरों से हर वर्ष 4.26 करोड़ रुपये की अवैध वसूली शीर्षक से नौ सितंबर को प्रभात खबर में खबर प्रकाशित हुई थी. इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई. लातेहार डीसी ने जांच के लिए एसडीओ-डीएसपी की कमेटी गठित की थी.
जांच कमेटी ने करीब डेढ़ माह तक वसूली मामले की जांच की. इस दौरान सिकनी कोलियरी के अधिकारियों, कर्मचारियों, कांटा घर के कर्मचारियों, ट्रांसपोर्टरों और ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली किये जाने की बात की पुष्टि हुई. यह तथ्य सामने आया है कि ट्रकों को इंट्री देने का काम ट्रक ऑनर एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है. ट्रकों को इंट्री देने के नाम पर वसूली की जाती है. कमेटी ने जिला प्रशासन को यह सुझाव भी दिया है कि पहले की तरह (23 अगस्त 2014) ट्रकों की इंट्री का काम जिला प्रशासन को सौंपा जाये. ज्ञात हो कि ट्रक ऑनर एसोसिएशन पर ट्रांसपोर्टरों से प्रति ट्रक पहली बार 450 रुपये और दूसरी बार 340 रुपये प्रति ट्रक वसूली करने का आरोप लगा था. इस तरह प्रति ट्रक 790 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है. वसूली के सिलसिले में कुछ ट्रांसपोर्टरों की आवाज का ऑडियो भी जांच कमेटी को उपलब्ध कराया गया था, जिसमें ट्रांसपोर्टरों द्वारा यह कहा गया था कि ट्रक ऑनर एसोसिएशन के लोग ट्रकों को इंट्री देने का नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement