रांचीः झारखंड के पूर्व राज्यपाल प्रभात कुमार ने कहा: झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में भ्रष्टाचार व्याप्त है. इसके खिलाफ कई आवाजें उठी. लेकिन, मैं चाहता हूं कि एक बड़ी आवाज झारखंड से भी उठे. इसके लिए आरटीआइ को आधार बनायें. पूर्व राज्यपाल श्री प्रभात रविवार को मोरहाबादी मैदान में विकास भारती बिशुनपुर द्वारा आयोजित ‘युवा दस्तक’ कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि सात वर्ष पूर्व जब मैं एक टीम लेकर झारखंड आया था, तो उसमें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी थे. लोगों को आरटीआइ के लिए आवेदन के बारे में बताया गया. आज भी यहां के युवाओं को आरटीआइ का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है. इसके बारे में युवाओं को प्रशिक्षित करने की जरूरत है.
दक्षिण भारत में युवाओं के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा क्रांति कार्यक्रम के तहत युवाओं को प्रशिक्षित कर गांव-गांव में भेजा जाता है. गांव में व्याप्त संसाधनों का समुचित उपयोग के बारे में जानकारी दी जाती है. इसके लिए प्रशिक्षणार्थियों को छात्रवृत्ति भी दी जाती है. इसी तरह के कार्यक्रम झारखंड में भी होने चाहिए.